कई बार हमें अपने वर्तमान वेतन से पिछले वर्षो के मूल वेतन की जानकारी आवश्यकता होती है। हर समय सेवा पुस्तिका देखना सम्भव नहीं होता है। अतः दी गयी गणना से आप 6ठे वेतन आयोग में वर्तमान वेतन से पिछले वर्षों के वेतन की गणना कर सकते है। उदाहरणार्थ जुलाई 2020 में आपका वेतन यदि 19430 रूपये है तो जुलाई 2019 में 18860 रूपये, जुलाई 2018 में 18310 रूपये होगा। गणना का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान रखें की जुलाई 2013 में राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के गे्रड वेतन में परिवर्तन किया गया था। अतः जुलाई 2013 से पूर्व के वेतन की गणना अलग से करें। उपरोक्तानुसार गणना करने के लिये दिये गये बाॅक्स में वर्तमान मूल वेतन भरें । दसवां वर्ष पिछले वर्ष को मानते हुए आवश्यकतानुसार गणना का उपयोग करें-
6th वेतन आयोग में दिये गये वेतन से पिछले 10 वर्षों के मूल वेतन की गणना करने के लिये दिये गये बाॅक्स में अपना वर्तमान मूल वेतन लिखें । आगामी दस वर्षों के वेतन की गणना स्वतः हो जायेगी- :
दसवें वर्ष (Tenth) की जुलाई में देय मूल वेतन:
नवें वर्ष (Ninth) की जुलाई में देय मूल वेतन:
आठवें वर्ष (Eighth) की जुलाई में देय मूल वेतन:
सातवें वर्ष (Seventh) की जुलाई में देय मूल वेतन:
छठे वर्ष (Sixth) की जुलाई में देय मूल वेतन:
पांचवे वर्ष (Fifth) की जुलाई में देय मूल वेतन:
चतुर्थ वर्ष (Fourth) की जुलाई में देय मूल वेतन:
तृतीय वर्ष (Third) की जुलाई में देय मूल वेतन:
द्वितीय वर्ष (Second) की जुलाई में देय मूल वेतन:
प्रथम वर्ष (First) की जुलाई में देय मूल वेतन: