Class wise Subject wise Period Allotment

Class wise subject wise period allotment in school recognized by department of education Rajasthan

कक्षा 1 से 8 के लिए साप्ताहिक कालांश व्यवस्था

क्रम संख्या विषयकक्षा 1 से 2 कक्षा 3 से 5कक्षा 6 से 7 कक्षा 8
1हिंदी 121266
2अंग्रेजी 6666
3गणित 12966
4पर्यावरण अध्ययन69--
5कार्यानुभव3422
6कला शिक्षा 3422
7स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा 6422
8सामाजिक विज्ञान --6-
9विज्ञान --66
10तृतीय भाषा --66
11हमारा राजस्थान---6
12पुस्तकालय 11
13निदानात्मक शिक्षण55
कालांश योग48484848

कक्षा 6 से 8 में निदानात्मक शिक्षण के 5 कालांश में एनसीईआरटी कोर्स तथा कक्षा स्तर प्राप्त करने की कठिनाईयों का निवारण। हमारा राजस्थान का अध्ययन सामाजिक विज्ञान के साथ भी कराना है। कला शिक्षा] कार्यानुभव] स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा कालांश में खेल] स्वास्थ्य] व्यायाम] स्काउट] कला कार्य की जानकारी करवानी है।

         

कक्षा 9 से 10 के लिए साप्ताहिक कालांश बोर्ड विवरणिका के अनुसार

क्रम संख्याविषय कक्षा 9कक्षा 10विशेष विवरण
1हिंदी 66-
2अंग्रेजी 66-
3तृतीय भाषा 55-
4विज्ञान88-
5सामाजिक विज्ञान88-
6गणित 88-
7राजस्थान अध्ययन एवं समाजोपयोगी योजनाये 22-
8स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा 22-
9फाउंडेशन ऑफ़ IT22-
10SUPW & CS
कला शिक्षा
11-
11नैतिक शिक्षा प्रार्थना के साथ समाहित प्रार्थना के साथ समाहित -
12पुस्तकालय 0 कालांश /मध्यांतर में 0 कालांश /मध्यांतर में -
13व्यावसायिक शिक्षा
(अतिरिक्त वैकल्पिक विषय )
अतिरिक्त समय में अतिरिक्त समय में -
योग 4848-



जहां कम्प्यूटर लेब की सुविधा नहीं है वहां के संस्था प्रधान पाठ्यक्रम एवं शाला की स्थानीय आवश्यकतानुसार आई टी के कालांश का समायोजन अन्य विषयों के शिक्षण मे कर सकते हैं।

साप्ताहिक कालांश व्यवस्था कक्षा 11 से 12

विषयकक्षा 11कक्षा 12विशेष विवरण
हिंदी 66
अंग्रेजी 66
समाजोपयोगी योजनाये 33
जीवन कौशल 3-
ऐच्छिक विषय 11011(कक्षा 11 थ्योरी-6 कालांश) (कक्षा 12 थ्योरी -7 कालांश)
(कक्षा 11 प्रायोगिक-4 कालांश) (कक्षा प्रायोगिक -4 कालांश )
ऐच्छिक विषय 21011(कक्षा 11 थ्योरी-6 कालांश) (कक्षा 12 थ्योरी -7 कालांश)
(कक्षा 11 प्रायोगिक-4 कालांश) (कक्षा प्रायोगिक -4 कालांश )
ऐच्छिक विषय 31011(कक्षा 11 थ्योरी-6 कालांश) (कक्षा 12 थ्योरी -7 कालांश)
(कक्षा 11 प्रायोगिक-4 कालांश) (कक्षा प्रायोगिक -4 कालांश )

पुस्तकालय सम्बन्धी कार्य 0 कालांश अथवा मध्यान्तर में किया जायेगा। शारीरिक शिक्षा गतिविधियां विद्यालय समय के पूर्व एव पश्चात । कक्षा 11 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ग्रिष्मकालीन अवकाश समाज सेवा शिविर में भाग लेना अनिवार्य होगा। शिविर की ग्रेडिंग का अंकन कक्षा 12 की अंकतालिका/प्रमाण पत्र में किया जायेगा। एनएसएस में भाग लेने वाले विद्यार्थी इस शिविर से मुक्त रहेंगे। इनकी कक्षा 12 की अंक तालिका में एनएसएस में भाग लिया अंकित होगा।



[googlepdf url=”https://www.rajteachers.in/wp-content/uploads/2018/06/PERIOD-ALLOTMENT.pdf” width=”100%” height=”400″]