किसी भी ब्लाॅग पर हिन्दी में पोस्ट करने के लिये Unicode में लिखने की आवश्यकता होती है क्यों कि KrutiDev में लिखी गयी पोस्ट Blog पर प्रकाशित नहीं की जा सकती है। अतः Krutidev में लिखी गयी पोस्ट को Unicode में Convert करने की आवश्यकता होती है। इस समस्या का समाधान करने के लिये इस Krutidev 10 से Unicode कनर्वटर का निर्माण किया गया है। इस का उपयोग करके आप सीधे इस पेज पर ही KrutiDev 10 में पोस्ट लिख कर इसे Unicode में कन्वर्ट कर अपने ब्लाॅग पर प्रकाशित कर सकते है। इसके अलावा कई बार हमें Krutidev 10 से Unicode में सामग्री को कन्वर्ट करने की आवश्यकता होती है जैसे मोबाईल पर कोई मैसेज हिन्दी में भेजना चाहते हैं तो उसे Unicode में भेजा जाना आवश्यकता है। इस समस्या के समाधान के लिये आप इस converter का प्रयोग कर सकते है।
कितना भी बड़ा Text टेक्स्ट हो एक साथ संबंधित बॉक्स में पेस्ट कर दें। यह कृतिदेव को यूनिकोड में बदलेगा। जब आप कन्वर्ट का कार्य पूरा कर चुके हों तो Unicode वाले Box में जाकर Ctrl+A या सलेक्ट ऑल से सारा टैक्स्ट सलेक्ट कर Ctrl+C दबा कर कॉपी कर सकते है।
Krutidev-010 to Unicode converter