राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम स्कूल शिक्षा विभाग का एक महत्त्वाकांक्षी सस्टेनेबल रेमेडियल कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत बिहाइंड ग्रेड विद्यार्थियों को स्वयं की कक्षा के स्तर पर लाने के लिए वर्ष में तीन बार कम्पीटेन्सी बेस्ड आकलन किया जाना है। “इस क्रम में RKSMBK तृतीय आकलन दिनांक 29 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 तक होगा।” आकलन की इस प्रक्रिया के राज्य भर में लयबद्ध एवं समरूप संचालन के लिए दिए गए निर्देशों में महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है –

  1. कक्षा 3. 4. 6 व 7 के लिए हिन्दी, अंगेजी और गणित विषयों का आकलन किया जाएगा।
  2. आकलन पत्र हल करने की अवधि एक घंटा रहेगी।
  3. प्रत्येक विषय में कक्षा 3 व 4 तक के लिए आकलन पत्र में 20 प्रश्न एवं कक्षा 6 व 7 के लिए आकलन पत्र में 30 होंगे।
  4. कक्षा 3 व 4 के परीक्षार्थियों के लिए आकलन पत्र और उत्तर पत्रक एक ही पृष्ठ पर मुद्रित होगा।
  5. कक्षा 6 व 7 के परीक्षार्थियों के लिए आकलन पत्र और उत्तरपत्रक (ओसीआर शीट) पृथक-पृथक मुदित होंगे। ओसीआर शीट एवं आकलन पत्र चार सीरीज में उपलब्ध होंगे। अतः विद्यार्थी को समान सीरीज के आकलन पत्र एवं ओसीआर ही देना सुनिश्चित करें।
  6. परीक्षार्थी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर रफ कार्य अलग से एक शीट पर किया जाए आकलन पत्र और उत्तर पत्रक पर रफ कार्य करना निषिद्ध है।
  7. परीक्षार्थी को एक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे, परीक्षार्थी द्वारा सही विकल्प के चौकोर बॉक्स में पैसिल द्वारा सही का निशान बनाना होगा।
  1. परीक्षा केन्द्र पर अन्य समस्त परीक्षाओं की तरह ही कक्षा कक्षों में उपयुक्त दूरी रखते हुए बैठक व्यवस्था की जाए।
  2. बैठक व्यवस्था करते समय केन्द्राधीक्षक यह ध्यान रखें कि एक कक्षा कक्ष में केवल एक ही कक्षा के परीक्षार्थियों को बैठने के स्थान पर दो या अधिक कक्षाओं के परीक्षार्थियों को पंक्तिवार मिलाकर बैठाया जाए।
  1. परीक्षा केन्द्र पर कक्षाकक्ष में बैठक व्यवस्था के अनुरूप परीक्षार्थियों को बैठाना।
  2. परीक्षार्थियों को आकलन पत्र (आकलन पत्र) को समझाने में आ रही कठिनाइयों का शुचिता के साथ निस्तारण करना। सीधी भाषा में कहें तो वीक्षक परीक्षार्थियों को प्रश्न समझने में सहायता करें ना कि वे परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उत्तर बताएं।
  3. वीक्षक ध्यान रखेंगे कि परीक्षार्थियों द्वारा आकलन पत्र और ओसीआर शीट को मोड़ा या फोल्ड नहीं किया जाए। वे स्वयं भी संग्रहण के समय आकलन पत्र और ओसीआर शीट को सीधा रखेंगे।
  1. प्रत्येक आकलन पत्र की परीक्षा समाप्त होने के तत्काल पश्चात संबंधित शिक्षक द्वारा आरकेएसएमबीके एप की मदद से परीक्षार्थियों द्वारा चिहित आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्केन कर अपलोड किया जाएगा।
  2. शिक्षक ध्यान रखें कि आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्कैन करने के लिए उसे सीधी सतह पर रखा जाए तथा बैकग्राउंड गहरे रंग का हो वरना स्कैनिंग का कार्य नहीं हो पाएगा।
    3- शिक्षक यह भी ध्यान रखें कि आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्कैन करते समय चारों कोने स्क्रीन पर भलीभांति नजर आएं ताकि पूरा एरिया स्कैन हो पाए।
  3. आकलन पत्र और ओसीआर शीट को स्कैन करने की अंतिम दिनांक 03.05.2024 है। अतः इस दिनांक से पूर्व ही आरकेएसएमबीके-एप की सहायता से स्कैनिंग का कार्य संपन्न किया जाना है।

RKSMBK SA-3 परीक्षाऐं दिनांक 29.04.2024 से 30.04.2024 तक आयोजित की जायेगी। दिनांक 29.04.2024 को परीक्षाऐं दो पारी में आयोजित होगी । प्रथम पारी की परीक्षाऐं प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक तथा द्वितीय पारी की परीक्षाऐं दोपहर 12.00 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित होगी तथा 30.04.2024 को परीक्षाऐं एक पारी दोपहर 12.00 बजे से 1.00 बजे तक में आयोजित की जायेगी। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाऐं राजस्थान बीकानेर द्वारा RKSMBK SA-3 TIME TABLE इस प्रकार हैः-

rksmbk sa-3 time table