*7th pay एरियर के मुख्य बिन्दु*
- एरियर 3 किश्तों में देय होगा जिसका भुगतान 30%,30%,40% की किश्तों में क्रमशः अप्रेल,जुलाई,अक्टूबर 2018 में किया जाना है ।
- पुरानी पेंशन योजना में कार्यरत कार्मिकों का एरियर उनके GPF खाते में जमा होगा।
- नवीन पेंशन योजना में कार्यरत कार्मिकों को NPS कटौती के पश्चात शेष राशि नकद देय होगी।
- सभी कार्मिकों के नियमानुसार आयकर कटौती किया जाना अनिवार्य है।
- 31.3.18 तक सेवानिवृत कार्मिकों को एरियर किश्तों में आयकर कटौती पश्चात नकद देय होगा ।
- 31.3.18 तक मृत कार्मिकों के आश्रितों को बकाया एरियर सम्पूर्ण नकद देय होगा।
- एरियर शीट एक ही बनेगी (Complete) जिसमें किश्तों की गणना अलग से दर्शाई जाएगी।
- पूर्व किश्त के बिल के पारित होने के पश्चात TV नम्बर जारी होने पर ही आगामी किश्त देय होगी।
- एरियर बिल उपर्युक्तानुसार तैयार करने हेतु आवश्यक प्रावधान पे-मेनेजर पर (auto) उपलब्ध होंगें।om
- समर्पित अवकाश एरियर विपत्र की गणना अलग करनी होगी। (From Surrender Arear option)