(24 मार्च को होलिका दहन अवकाश, 25 मार्च को धुलडी अवकाश, 26 व 27 मार्च 2024 को दो दिन परीक्षा पूर्व तैयारी अवकाश और 28 मार्च से 8वीं बोर्ड परीक्षा 2024 प्रारंभ)

(10 अप्रैल को चेटीचंड अवकाश, 11 अप्रैल को ईद उल फितर अवकाश (चंद्र दर्शनानुसार), 12 व 13 अप्रैल को 2 दिन परीक्षा पूर्व तैयारी अवकाश, 14 अप्रैल को डॉ. बी. आर. अंबेडकर जयंती व रविवार अवकाश और 15 अप्रैल 2024 से 5वीं बोर्ड परीक्षा 2024 प्रारंभ)

नोट:- 5वीं व 8वीं उपस्थिति गणना हेतु पूर्व ज्ञात निर्देशो के अनुसार परीक्षा प्रारम्भ होने के दो दिवस पूर्व तक गणना किये जाने का प्रावधान हैं

प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा (पांचवी/आठवीं बोर्ड परीक्षा) में परीक्षा परिणाम में प्रश्न पत्र 80 अंक का तथा सत्रांक के 20 अंक की गणना की जाती है।

 सत्रांक के 20 अंक में से 15 अंक लिखित परीक्षा के तथा 5 अंक उपस्थिति के आधार पर जोडे जाते है। सत्रांक की गणना निम्नानुसार की जाती हैः-

लिखित के 100 अंकों में से सत्रांक के लिए 15 अंकों का निर्धारण इस प्रकार से किया जाएगा-

प्रप्तांकसत्रांक
0-6  अंक   1 अंक
7-13  अंक   2 अंक
14-20 अंक 3 अंक
21-26 अंक 4 अंक
27-33 अंक5 अंक
34-40 अंक 6 अंक
41-46 अंक 7 अंक
47-53 अंक 8 अंक
54-60 अंक 9 अंक
61-66 अंक 10 अंक
67-73 अंक11 अंक
74-80 अंक 12 अंक
81-86 अंक 13 अंक
87-93 अंक 14 अंक
94-100अंक 15 अंक

उपस्थिति के लिए निर्धारित 5 अंक सत्रांक में जोड़ने की गणना हम इस प्रकार से करेंगें-

65% से 75% तक उपस्थिति3 अंक
76% से 85% तक उपस्थिति4 अंक
86% से 100% तक उपस्थिति5 अंक

आठवीं बोर्ड परीक्षा में समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा/कला शिक्षा/स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के लिए निर्धारित अंकों में से प्राप्तांक को सत्रांक के साथ ही पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।

कार्यानुभव के लिए कुल निर्धारित अंक 100

कलाशिक्षा के कुल निर्धारित अंक 100 

स्वास्थ्य/शारीरिक शिक्षा के लिए कुल निर्धारित अंक 100