इस केलकूलेटर की सहायता से पेन्शन के कम्यूटेशन पर मिलने वाली राशि की गणना की जा सकती है। गणना करने के लिये पेन्शन की जितनी राशि का कम्यूटेशन किया जाना है वह दिये गये बाॅक्स में भरें। दूसरे बाॅक्स में कम्यूटेशन फेक्टर (Commutation Factor) भरें। कम्यूटेशन फेक्टर कम्यूटेशन लेने वाले कर्मचारी के अगली जन्मतिथि पर उम्र के आधार पर लिया जायेगा। 60 वर्ष की उम्र पर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी की अगली जन्मतिथि को उम्र 61 वर्ष होगी जिसका कम्यूटेशन फेक्टर 8.194 होगा (तालिका देखने के लिये यहां क्लिक करें) कम्यूटेशन फेक्टर (Commutation Factor) व कम्यूटेड पेन्शन (Commuted amount of Pension) की राशि भर कर ‘Calculated Commuted Amount‘ के बटन पर क्लिक करें।

पेन्शन राशि जिसका कम्यूटेशन किया जाना है :

कम्यूटेशन फेक्टर (as per table) :



Amount of Commutation:

(figures are indicative only)

For more Information on Commutation and Commutation table please click here.