इस सेलेरी ऐरियर केलकूलेटर (Salary arrear calculator)की सहायता से आप सातवें वेतन आयोग (Salary arrear calculator for salary in 7th pay commission Rajasthan )में राजस्थान सरकार को देय वेतन का वेतन ऐरियर (Salary arrear)की गणना आसानी से कर सकते है। वेतन ऐरियर की गणना करने के लिये कर्मचारी का नाम व अन्य विवरण, वेतन सम्बन्धी विवरण, कटौतियों सम्बन्धी विवरण को दर्ज कर वेतन ऐरियर राशि की गणना कर सकते हैं। वेतन ऐरियर में किसी प्रकार का संशोधन वांछित हो तो आप की गयी गणना के आंकडों में फेरबदल कर प्रिन्ट दे सकते है। मूल वेतन में परिवर्तन के कारण यदि स्लेब के अनुसार जीपीएफ कटौति में परिवर्तन होता है तो परिवर्तन के अन्तर की राशि (difference of gpf deduction as per slab) को जीपीएफ कालम (Column)में माहवार दर्ज कर सकते है। ऐरियर अवधि के बीच में जिस माह में ऐसीपी/पदौन्नति के कारण मूल वेतन में परिवर्तन होता है तो माह में देय मूल वेतन (देय तिथि से पूर्व देय वेतन व देय तिथि के अनुसार आनुपातिक ऐसीपी/पदौन्नति देय पश्चात वेतऩ) की गणना मेनूअली गणना कर सम्बन्धित माह में देय मूल वेतन दर्ज कर दें। अस्वीकरण-राजकोष से ऐरियर राशि उठाने से पूर्व एरियर की गणना पूर्ण सावधानी से कर लें। यह ऐरियर केलकूलेटर केवल आपकी सहायता के लिये है तथा अनुमानित ऐरियर राशि की गणना करता है।