कार्यालय पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर के पत्र क्रमांक शिविरा/प्राशि / पंविप/प्राशिपूप/ दिशा निर्देश / 2020 दिनांक- 04/03/2021 प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र (कक्षा-8), 2021 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बाबत निम्नानुसार दिशा निर्देश जारी किये गए है –

“प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा-8). 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा सतत् प्रबोधन सुनिश्चित किया जावे।

1. राजकीय विद्यालय/राजकीय संस्कृत विद्यालयों के संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल, जबकि निजी विद्यालय/मदरसों के संस्था प्रधान पी.एस.पी. पोर्टल के अपने विद्यालय लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड को माध्यम से परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करवायेंगे।

2 ऑनलाइन आवेदन की तिथि दिनांक 08.03.2021 से 25.03.2021 तक है।

3. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्षा में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों की बाधित सूचनाएं सम्बन्धित पोर्टल पर विद्यालय अभिलेख के अनुसार शत प्रतिशत सही हों। वे उक्त सूचनाओं की विशुद्धता सुनिश्चित करेंगे।

4 सम्बन्धित पार्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र मॉड्यूल में प्रत्येक परीक्षार्थी की समस्त सूचनाएं प्रदर्शित होंगी। संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि सूचना का मिलान संस्था के मूल अभिलेख से कर लिया गया है। विद्यार्थी का विवरण सही होने पर ही आवेदन को पूर्ण किया जाना है। किसी भी प्रकार के संशोधन की स्थिति में सम्बन्धित मॉड्यूल में संशोधन कर के ही आवेदन किया जाना है। यदि विचरण सही हो तो परीक्षार्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।

5. परीक्षार्थी के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होने के बाद ही प्री-व्यू टैथ के द्वारा संस्था के मूल अभिलेख में प्रविष्ठ सूचनाओं से परीक्षार्थियों के फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान करने के बाद ही फाइनली सबमिट करें।

6 संस्था प्रधान समस्त आवेदन प (जनरेटेड एप्लीकेशन नम्बर युक्त) का प्रिन्ट लेकर विद्यालय रिकॉर्ड में सुरक्षित रखेंगे। किसी भी आवेदन पत्र की हार्डकॉपी प्रेषित नहीं की जानी है।

अन्य निर्देशः

1. परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने बाबत अन्य जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://education.rajasthan.gov.in एवं शाला दर्पण वैवपोर्टल rajshaladarpan.nic.in का निरंतर अवलोकन करते रहें।

2 ऑनलाइन परीक्षा आवेदन किये जाने से सम्बन्धित किसी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में दूरभाष नम्बर 0151-2226570, 9983013499 पर सम्पर्क करें।“

You may also read “प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2020 हेतु प्रस्तावित दिशा-निर्देश”