परीक्षा तैयारी अवकाश-

>>शिविरा पंचांग के निर्देशानुसार कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा हेतु 1 दिन तथा वार्षिक परीक्षा हेतु 2 दिन का परीक्षा तैयारी अवकाश दिया जाएगा। इन दिनों में विद्यालय खुला रहेगा अध्यापक व अन्य कर्मचारी अभिलेख तथा परीक्षा में संबंधित व्यवस्था कार्य पूरा करेंगे। इस प्रकार का अवकाश रविवार एवं राजपत्रित अवकाश ओं के अतिरिक्त होगा।

>>जिन उच्च माध्यमिक/माध्यमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा केंद्र है, वहां बोर्ड परीक्षा अवधि में कक्षा 1 से 8 का अध्यापन कार्य यथावत जारी रहेगा इस कार्य हेतु दोपहर 12.00 से सायं काल 2.30 तक शिविरा पंचांग के अनुसार समयावधि रहेगी।

प्रश्न पत्र व्यवस्था-

>>सभी प्रकार की परीक्षाओं एवं सामयिक परख के लिए प्रश्न पत्रों की व्यवस्था व्यवस्था विद्यालय स्तर पर की जाएगी संस्था प्रधान समय पर सामयिक परखों, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा तिथि से पूर्व शिक्षकों से तैयार करवा कर सुरक्षित रख लें।

>>संस्था प्रधान मूल्यांकन कार्य हेतु सत्र के प्रारंभ से ही प्रत्येक विद्यार्थी के लिए प्रत्येक विषय हेतु एक सतत मूल्यांकन फोल्डर (फाइल) उपलब्ध करवाएंगे जिसमें सत्र पर्यन्त आयोजित होने वाली परीक्षाओं, प्रोजेक्ट कार्य, विद्यार्थियों के द्वारा किए गए मौलिक कार्य आदि से संबंधित रिकॉर्ड रखा जाएगा। एक अन्य फोल्डर में चित्रकला, संगीत, स्वास्थ्य, स्वच्छता, व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास संबंधित कार्यों से संबंधित रिकॉर्ड रखा जाएगा । यह फोल्डर विद्यालय में संबंधित शिक्षक एवं विद्यार्थी द्वारा संधारित किया जाएगा। इसका उपयोग विद्यार्थियों की प्रगति के लिए शाला प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों के साथ आयोजित की जाने वाली बैठकों में भी किया जाएगा।

सामयिक परख एवं परीक्षाएं-

संबंधित सत्र में विभागीय पंचांग में दिए गए निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 तक की सामूहिक परख एवं परीक्षाएं आयोजित होगी।


शैक्षिक उपलब्धियों का मूल्यांकन (परीक्षा परिणाम)-


>>संस्था प्रधान द्वारा प्रत्येक सामयिक परख एवं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के प्रगति पत्र अभिभावकों को निश्चित दिनांक पर विद्यालय में बुलाकर दिखाऐ जाएंगे। इस दिन अभिभावकों की बैठक आयोजित कर उन्हें विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति से अवगत करवाएंगे।

>>शिविरा पंचांग के अनुसार निर्दिष्ट दिनांक को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के पश्चात प्रगति पत्र अभिभावकों को दिए जाएंगे।