2(ग) परीक्षा तैयारी अवकाश:

>> शिविरा पंचाग के निर्देशानुसार कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा हेतु एक दिन का तथा 9 तथा 11 के लिए वार्षिक परीक्षा हेतु दो दिन का परीक्षा तैयारी अवकाश दिया जावेगा। इन दिनों में विद्यालय खुला रहेगा, अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी अभिलेख तथा परीक्षा से सम्बंधित कार्य पूरा करेगें। यह अवकाश रविवार एवं राजपत्रित अवकाशों के अतिरिक्त होगा।

>> कक्षा 10 एवं 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों माध्यमिक/उच्च माध्यमिक परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु बोर्ड परीक्षा आरम्भ होने की तिथि से पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा निर्देशित अथवा 14 दिवसों का पूर्व तैयारी अवकाश दिये जायेगा। जिसमें प्रथम 7 दिवस विद्यार्थियों हेतु विशेष कक्षाओं का आयोजन इस ढंग से किया जाए ताकि परीक्षा में अधिकतम शैक्षिक उपलब्धि हो सके।

2 (घ) प्रश्न पत्र व्यवस्था:

>>सामयिक परखों में प्रश्न पत्र लिखकर अथवा श्यामपट्ट पर अंकित करवाए जायेंगे। प्रश्न पत्र सुरक्षित रखे जावें।

>>किसी परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या 10 से कम होने पर प्रश्न पत्र कार्बन पेपर सुपाठ्य हस्तलिखित अथवा टंकित करवाए जावें। 10 से अधिक विद्यार्थी होने पर प्रश्न पत्र कम्प्यूटर से टंकित करवाकर छाया प्रति दी जा सकेंगी।

>>कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षा/अर्द्ध वार्षिक परीक्षा एवं कक्षा 10 एवं 12 अर्द्ध वार्षिक परीक्षा हेतु जिला समान परीक्षा योजना के अन्तर्गत मुद्रित प्रश्न पत्रों का उपयोग किया जावे।

>>समान प्रकार की मान्यता प्राप्त गैर राजकीय शिक्षण संस्थाओं को भी जिला समान परीक्षा योजना के तहत प्रश्न पत्र लेने अनिवार्य है।

2(ड़) सामयिक परखें एवं परीखाएं:

1. सम्बंधित सत्र में विभागीय पंचांग में प्रदत्त निर्देशानुसार प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक विषय की तीन सामयिक परखें होंगी। सत्र में विभागीय पंचांग में प्रदत्त निर्देशानुसार दो परीक्षाएं होगी। अर्द्ध वार्षिक परीक्षा कक्षा 9 से 12 व वार्षिक परीक्षा 9 एवं 11

नोट: कक्षा 9 से 12 की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा एवं कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षा शिविरा पंचांग में प्रदत्त निर्देशों के अनुसार आयोजित की जावें।

2(च) परीक्षा परिणामोे की घोषणा:

>>संस्था प्रधान द्वारा प्रत्येक सामयिक परख व अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रगति पत्र अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित कर अवलोकन करवाया जाये। शिविरा पंचांग के अनुसार निर्दिष्ट दिनांक को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर सूचना पट्ट प्रसारित करने के पश्चात् अन्तिम रूप से प्रगति पत्र अभिभावकों को दिये जावे।

2(छ) पूर्णांक:

>>कक्षा 9 से 12 हेतु विभिन्न परखों एवं परीक्षाओं के पूर्णांक विभाग द्वारा जारी मूल्यांकन योजना के अनुसार हों। 2. बोर्ड कक्षाओं हेतु पूर्णांक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशों एवं नियमानुसार निर्धारित होंगे।