18.(RAJASTHAN SOCIETIES REGISTRATION ACT 1958) Power of Registrar to refuse registration in certain cases : –

(1) The Registrar shall refuse to register –

(a) a society under section 3, or

(b) the change of name made under section 12-A, or

(c) a society under section 17,

If the proposed name of such society is identical with that by which any other existing society has been registered or in the opinion of the Registrar so nearly resembles such other name as to be likely to deceive the public or the members of cither society.

(2) The provisions of sub-section (1) shall also apply to societies referred to in sub-section (2) of section 21 and to changes of name referred to in sub-section (3) of that section and if, under the laws repealed by sub-section (1) of section 21, any two or more societies have been registered with identical names or with names which, in the opinion of the Registrar, so nearly resemble each other as to be likely to deceive the public or the members of such societies, the society which was so registered first of all shall continue jo function under its original name and other such societies shall change, and may be required by the Registrar to change their names suitably within a period of six months From the commencement of this Act.

18. कतिपय मामलों में रजिस्ट्रीकरण से इन्कार करने की रजिस्ट्रार की शक्ति : –

( 1 )रजिस्ट्रार –

(क) किसी सोसाइटी की धारा 3 के अधीन, था

(ख) धारा 12-क के अधीन किये गये नाम परिवर्तन का, या

(ग) किसी सोसाइटी का धारा 17 के अधीन, रजिस्ट्रीकरण करने से इन्कार करेगा,

यदि ऐसी सोसाइटी का प्रतिस्थापित नाम उस नाम के समरूप है जिससे किसी अन्य विद्यमान सोसाइटी का रजिस्ट्रीकरण किया गया है, अथवा रजिस्ट्रार की राय में ऐसे अन्य नाम के इतना सदृश्य है कि उससे जनता या दोनों में से किसी सोसाइटी के सदस्यों का प्रवंचित हो जाना संभाव्य है।

(2) उप-धारा (1) के उपबन्ध धारा 21 की उप- धारा ( 2) में निर्दिष्ट सोसाइटियों पर और उस धारा की उप धारा (3) में निर्दिष्ट नाम परिवर्तन पर लागू होंगे और यदि धारा 21 की उप-धारा (1) द्वारा निरसित विधियों के अधीन कोई दो या अधिक सोसाइटियों का रजिस्ट्रीकरण समरूप नामों से या ऐसे नामों से जो रजिस्ट्रार की राय में एक-दूसरे से इतने सदृश्य हैं कि उनसे जनता या ऐसी सोसाइटियों के सदस्यों का प्रवंचित हो जाना संभाव्य है, किया गया है तो वह सोसाइटी जो सर्वप्रथम इस प्रकार रजिस्ट्रीकृत की गई थी अपने मूल नाम से काम करना चालू रखेगी और ऐसी अन्य सोसाइटियां अधिनियम के प्रारम्भ से छ: मास की कालावधि के भीतर अपने नाम यथोचित रूप से बदल लेगी और उनसे अपने नाम बदल लेने की रजिस्ट्रार द्वारा अपेक्षा की जा सकेगी।

1[18A. Power of Registrar to refuse or to cancel the registration of certain Societies.-

(1) The Registrar shall refuse to register-

(a) a Society under section 3, or

(b) the change of name made under section 12-A.

if the main activities of the Society include Sports and the expression Rajasthan or the name of any District as a part of the proposed name of the Society.

(2) If the name of a Sports Society registered before the commencement of the Rajasthan Sports Associations (Registration, Recognition and Regulation) Act, 2005 (Act No. 4 of 2005) contains as part of its name the expression ‘Rajasthan’ or the name of any District of the State, such Society shall amend its name to remove ‘Rajasthan’ or, as the case may be, the name of the district from the registered name of the Society within thirty days from such commencement.

(3) If any Society fails to comply with the provisions of sub-section (2), the Registrar shall, after giving an opportunity of hearing to such Society, cancel the registration of such Society.

(4) Cancellation of registration under sub-section (3) shall operate as if the members of such Society have resolved to dissolve the Society and the provisions of this Act shall apply accordingly.] (1. Inserted by Raj. Act No. 4 of 2005 (w.e.f. 18.8.2004)

3[18क. कतिपय सोसाइटियों के रजिस्ट्रीकरण से इनकार करने या रद्द करने की रजिस्ट्रार की शक्ति :-

(1) रजिस्ट्रार-

(क) धारा 3 के अधीन किसी सोसाइटी, या

(ख) धारा 12-क के अधीन किये गये नाम परिवर्तन,

का रजिस्ट्रीकरण करने से इनकार करेगा यदि सोसाइटी के मुख्य क्रियाकलापों में क्रीड़ा सम्मिलित है और अभिव्यक्ति राजस्थान और किसी जिले का नाम सोसाइटी के प्रस्तावित नाम के भाग रूप में सम्मिलित हो।

(2) यदि राजस्थान क्रीड़ा (संगमों का रजिस्ट्रीकरण, मान्यता और विनियमन) अधिनियम, 2005 (2005 का अधिनियम सं. 4) के प्रारम्भ के पूर्व रजिस्ट्रीकृत किसी क्रीड़ा सोसाइटी के नाम में अभिव्यक्ति ” राजस्थान” या राज्य के किसी जिले का नाम उसके भागरूप में है तो ऐसी सोसाइटी ऐसे प्रारम्भ से तीस दिन के भीतर- भीतर सोसाइटी के रजिस्ट्रीकृत नाम से राजस्थान या, यथास्थिति, उस जिले का नाम हटाने के लिए अपने नाम में संशोधन करेगी।

(3) यदि कोई भी सोसाइटी उप-धारा (2 ) के उपबंधों का अनुपालन करने में विफल रहती है तो रजिस्ट्रार ऐसी सोसाइटी को सुनवाई का अवसर देने के पश्चात् ऐसी सोसाइटी के रजिस्ट्रीकरण को रद्द कर देगा।

(4) उप-धारा (3) के अधीन रजिस्ट्रीकरण का रद्दकरण इस प्रकार प्रभावी होगा मानो ऐसी सोसाइटी के सदस्यों ने सोसाइटी को विघटित करने का संकल्प किया है और इस अधिनियम के उपबंध तदनुसार लागू होंगे।] [3. 2006 का राजस्थान अधिनियम सं. 4 द्वारा अन्त:स्थापित (18.8.2004 से प्रभावी)]

19. Inspection of documents and certified copies thereof :-Any person may inspect all documents filed with the Registrar under this Act on payment of a fee of one rupee for each inspection and any person may require a copy or extract of any document or part of any document to be certified by the Registrar, on payment of 1[twenty five paisa] for every hundred words of such copy of extract, and such certified copy shall be prima facie evidence of the matters therein contained in all proceedings whatever.

(1. Substituted by Raj. Act No. 3 of 1967, Vide Sec. 2, published in Raj. Gazette E.O. Part 2. IV A, dated 20 7.1967.)

19. दस्तावेजों का निरीक्षण तथा उनकी प्रमाणित प्रतियां :- कोई भी व्यक्ति इस अधिनियम के अधीन रजिस्ट्रार के पास दाखिल की गई सब दस्तावेजों का निरीक्षण, हर निरीक्षण के लिये एक रुपये की फीस देकर कर सकेगा और कोई भी व्यक्ति किसी दस्तावेज या किसी दस्तावेज के किसी भाग की नकल या उद्धरण का रजिस्ट्रार द्वारा प्रमाणित किया जाना, ऐसी नकल या उद्धरण के हर सौ शब्दों के लिये पच्चीस पैसे देकर अपेक्षित कर सकेगा और ऐसी प्रमाणित प्रति सभी विधि कार्यवाहियों में उसमें अन्तर्विष्ट विषयों का प्रथम दृष्टया साक्ष्य होगी।

20. (RAJASTHAN SOCIETIES REGISTRATION ACT 1958) Societies that may be registered under the Act :- The following societies may be registered under this Act, namely :- Societies established for charitable purposes; military orphan funds; societies established for the promotion of 2[Khadi & Village Industry], literature, science or the fine arts; societics established for instruction or the diffusion of useful knowledge or political education; socictics established for the foundation or maintenance or libraries or reading rooms for general use among the members or open to the public or public museums and galleries or painting and other works of art; societies established for collections of natural history and for mechanical and philosophical inventions, instruments or designs. (2. Inserted by Raj. Act No. 17 of 1995 (w.e.t 17.5.1995)

20. सोसाइटियां जिनका रजिस्ट्रीकरण इस अधिनियम के अधीन किया जा सकेंगा :- इस अधिनियम के अधीन निम्नलिखित सोसाइटियों की रजिस्ट्री की जा सकेगी, अर्थात् :-

पूर्व प्रयोजनों के लिए स्थापित सोसाइटियां, सैनिक अनाथ निधियां, 1[खादी और ग्रामोद्योग], साहित्य, विज्ञान या ललित-कलाओं की प्रोन्नति के लिये स्थापित सोसाइटियां, शिक्षण या उपयोगी जानकारी अथवा राजनीतिक शिक्षा के प्रसार के लिये स्थापित सोसाइटियां सदस्यों के साधारण प्रयोग के लिये या जनता के लिये खुले पुस्तकालयों या वाचनालयों के प्रतिष्ठान या अनुरक्षण और रंगचित्रों और अन्य कलाकृतियों के लोक संग्रहालयों और गैलरियों के लिए स्थापित सोसाइटियां प्राकृतिक इतिहास के संकलनों और यांत्रिक और दार्शनिक आविष्कारों, लिखितों या अभिकल्पनाओं के लिये स्थापित सोसाइटियां।(1995 का राजस्थान अधिनियम सं. 17 द्वारा अन्तः स्थापित (17.5.1995 से प्रभावी )

21.(RAJASTHAN SOCIETIES REGISTRATION ACT 1958) Repeal and savings:-(1) The Societies Registration Act, 1860 (Central Act XXI of 1860), as adapted to the pre reorganisation State of Rajasthan by means of Rajasthan Ordinance IV of 1950 and all laws relating to the registration of societies which may be in force in any part of the State shall stand repealed upon the commencement of this Act.

(2) All societies registered under any of the laws mentioned in sub-section (1) shall, if they may be registered under this Act, be deemed to have been registered hereunder.

(3) All changes made in the names of such societies as are referred to in sub-section (2), previously to the commencement of this Act, shall be deemed to have been made under this Act:

Provided that, if such change shall not have been registered or a certificate in receipt thereof shall not have been issued in accordance with section 12-B, such registration shall be made and certificate shall be issued under that section on application being made to the Registrar in that behalf within three months from the commencement of this Act.

(4) All other actions taken or orders given under the laws mentioned in sub-section (1) shall unless repugnant to, or inconsistent with, the provisions of this Act, be deemed to have been taken or given, as the case may be, under this Act. (5) If, in the case of any society deemed to have been registered under this Act, no action of the nature specified in section 4-A, shall have been taken previously to the commencement of this Act, such action shall first be taken within three months after such commencement and thereafter in accordance with that section and for any failure to do so the person responsible shall be liable under section 4-B.

21. निरसन और व्यावृति :- (1) सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1860 ( 1860 का केन्द्रीय अधिनियम 21) जैसा कि 1950 के राजस्थान अध्यादेश 4 के द्वारा पुनर्गठन राजस्थान राज्य के लिए अनुकूलित किया गया और सोसाइटियों के रजिस्ट्रीकरण संबंधी समस्त विधियां जो राज्य के किसी भाग में प्रवृत्त हों, इस अधिनियम के प्रारंभ होने पर निरसित हो जायेंगी।

(2) उप धारा (1) में वर्णित विधियों में से किसी भी विधि के अधीन रजिस्ट्रीकृत समस्त सोसाइटियां यदि वे इस अधिनियम के अधीन रजिस्ट्रीकृत की जा सकती हैं तो तद्धीन रजिस्ट्रीकृत की हुई समझी जायेंगी।

(3) ऐसी सोसाइटियां जो उप धारा (2 ) में निर्दिष्ट हैं, के नामों में इस अधिनियम के प्रारम्भ होने से पूर्व किये गये समस्त परिवर्तन इस अधिनियम के अधीन किये गये समझे जायेंगे :

परन्तु यदि ऐसा परिवर्तन धारा 12-ख के अनुसार रजिस्ट्रीकृत नहीं हुआ है या उसकी प्राप्ति में कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है तो इस अधिनियम के प्रारंभ से तीन मास के भीतर इस निमित्त रजिस्ट्रार को आवेदन पत्र देने पर उस धारा के अधीन ऐसा रजिस्ट्रीकरण किया जायेगा और प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा।

(4) उप-धारा (1) में वर्णित विधियों के अधीन की गई अन्य समस्त कार्यवाहियां या दिये गये आदेश जब तक कि वे इस अधिनियम के उपबंधों के विरुद्ध या असंगत न हों, इस अधिनियम के अधीन की गई या दी गई यथास्थिति समझी जायेगी। (5) यदि इस अधिनियम के अधीन रजिस्ट्रीकृत की हुई समझी गई किसी सोसाइटी की दशा में धारा 4-के में विनिर्दिष्ट प्रकार की कोई कार्यवाही इस अधिनियम के प्रारंभ से यूर्व नहीं की गई है तो ऐसी कार्यवाही ऐसे प्रारंभ के पश्चात् तीन मास के भीतर सर्वप्रथम और तत्पश्चात् उस धारा के अनुसार की जायेगी और ऐसा करने में असफल रहने के लिये उत्तरदायी व्यक्ति धारा 4-ख के अधीन दायी होगा।