(निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर दिशा निर्देश  क्रमांक :- शिविरा / माध्य / छात्रवृति / सेल – डी / ब.घां. 55 / साई०वि०यो० / 2022-23, दिनांक 07.07.22)

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वित्तिय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 55 के अनुसरण में आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण योजना

1-योजना का नाम– आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) की छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण

2-योजना- आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) की राजकीय विधालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं को आगे अध्ययन जारी करने हेतु घर से विद्यालय आने-जाने के लिए निःशुल्क साईकिल वितरण की जायेगी।

3-योजना के लाभार्थी- राज्य के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) कक्षा 6 से 8 तक की छात्राऐं

4-योजना से संबंधित मूल विभाग- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर

5-पात्रता-

  • राज्य के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के कक्षा 06 से 08 तक की छात्राओं को जिनके माता-पिता / अभिभावक की वार्षिक आय रूपये 1,00000 (एक लाख रूपये) से कम हो, को वरियता के आधार पर देय होगी।
  • आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) की ऐसी छात्राऐं जो राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ट्रांसपोर्ट बाउचर योजना या अन्य किसी भी साईकिल वितरण योजना के तहत लाभान्वित हो चुकी हो, इसके लिये पात्र नहीं होंगी। इसके लिये छात्राओं से इस आशय का शपथ पत्र लिया जावेगा।
  • प्रत्येक कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली वरीयता के अनुसार चयनित छात्राएँ पात्र होगीं।
  • अन्तिम स्थान पर एकाधिक छात्राएँ आने पर क्रमशः अनिवार्य विषय अंग्रेजी व हिन्दी में अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा पात्र होगी। इन दोनों विषयों में भी अंक समान होने पर जन्म तिथि के आधार पर वरीयता का निर्धारण किया जाये (जिस विधार्थी की आयु अधिक है उसे पहले वरीयता में शामिल किया जाये)

6-लाभान्वितों की संख्या-

कक्षा 06 से 08 तक में अध्ययनरत लगभग 5800 छात्राओं को निम्नानुसार साइकिल वितरण किया जाएगा:-

कक्षा  लाभान्वितों की संख्या  
61933
71933
81934
योग:5800

7-आवेदन व चयन प्रक्रिया-

• कक्षा 06 से 08 तक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं (EWS) से ऑनलाइन आवेदन (शाला दर्पण के माध्यम से) लिया जाएगा (प्रपत्र संलग्न)। जिसे संस्था प्रधान द्वारा सत्यापित कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, माध्यमिक को ऑनलाइन अग्रेषित किया जाएगा।

• जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, माध्यमिक शिक्षा द्वारा जिले के आवेदन पत्र संकलित कर निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को अग्रेषित करेंगे।

•निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा राज्य के समस्त आवेदन पत्रों में से पात्र विद्यार्थियों का चयन कर निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से आवश्यकतानुसार राशि की मांग की जावेगी ।

8-आवेदन पत्र के संलग्नक आवश्यक दस्तावेज-

• छात्रा का जनआधार कार्ड।
• आय प्रमाण पत्र (वर्ष 2022-23 हेतु)
• आगामी वर्ष ( 2021-22 के पश्चात् ) के लिए अंक तालिका
• शपथ पत्र

09- देय लाभ- निःशुल्क साइकिल