इस केलकूलेटर से सेवानिवृति पर उठाये गये उपार्जित अवकाश (PL Encashment on retirement) पर देय डीए का अन्तर विवरण की गणना की जा सकती है। इसके लिये सेवानिवृति तिथि को मूल वेतन, सेवानिवृति पर कितनी पीएल का नकद भुगतान उठाया गया, सेवानिवृति पर कितने प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान उठाया जा चुका है तथा कितने प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान उठाया जाना था, का विवरण भर कर अन्तर राशि की गणना की जा सकती है। इस गणना का उपयोग छठे वेतनमान तथा सातवें वेतनमान दोनों के लिये अन्तर राशि की गणना की जा सकती है।

सेवारत कर्मचारी के लिये डीए अन्तर राशि की गणना करने के लिये ‘कितनी पीएल का नकद भुगतान प्राप्त किया गया’ के बाॅक्स में कितनी पीएल का एन्केशमेन्ट किया गया दर्ज कर कर अन्तर राशि की गणना की जा सकती है।एक सेवारत कर्मचारी द्वारा वर्तमान में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 15 पीएल का नकद भुगतान प्राप्त किया जा सकता है।

मूल वेतन :

कितनी पीएल का नकद भुगतान प्राप्त किया गया :

डी. ए. की दर जो उठायी जानी थी :

डी ए की दर जो उठायी गयी :



अन्तर राशि जो उठायी जानी है :