निदेशालय, समेकित बाल विकास सेवाएँ, जयपुर के आदेश क्रमांक- एफ.11(3)(10) मो./ICDS/2016-17/55287, दिनांक:31-3-2021 द्वारा आँगनवाडी केन्द्रों का समय निम्नानुसार निर्धारित किया गया है –

“कोरोना संक्रमण बचाव के लिये एहतियत के तौर निदेशालय के आदेश कमांक एफ.11(3 ) (10) मो. /ICDS/2020/99381-796 दिनांक 07.09.2020 के अनुसार समस्त आंगनबाडी केन्द्रो का समय 10.00 से 2.00 के स्थान पर 10.00 बजे से 1.00 तक किया गया था ।

ग्रीष्मकालीन में (1 अप्रैल से 30 सितम्बर तक) आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालय समय 8.00 वजे से 12.00 बजे तक किया जाना पूर्व निर्धारित है। किन्तु अब कोरोना संक्रमण बचाव के लिये एहतियत के तौर समस्त आंगनवाडी केन्द्रो का समय 08.00 से 11.00 तक अग्रिम आदेशो तक किया जाता है।

आंगनवाड़ी सहायिका केन्द्र समय से आधा घण्टा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र समय से 15 मिनट पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित होंी। साथ ही पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ता आंगनबाड़ी संचालन के बाद 2 घण्टे प्रतिदिन गृह सम्पर्क कार्य करेगी ।”