1:-50% कार्मिको की स्कूल में उपस्थिति होगी।
2:-50% कार्मिको की फील्ड में ड्यूटी होगी।
3:- फील्ड ड्यूटी वालो के शाला दर्पण पर ऑन लाइन उपस्थित में फील्ड टूर T मार्क करना।
4:- वीक एंड कर्फ्यू में शनिवार को भी स्कूल में हमेशा की तरह 50% कार्मिको को स्कूल में उपस्थिति होना है परन्तु शिक्षण की गतिविधि पूर्व के आदेश अनुसार बन्द रहेगी।
कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर
क्रमांक: शिविरा / माध्य / गुणवत्ता / 2020-21/ दिनांक 11.6.2021
- मुख्य जिला समस्त जिले
- मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समस्त ब्लॉक
- समस्त संस्थाप्रधान राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय
विषय:- सत्र 2021-22 का प्रारम्भ एवं प्रारम्भिक गतिविधियों के संचालन बाबत्।
प्रसंग:- इस कार्यालय के समसंख्यक आदेश दिनांक 04.06.21 के क्रम में।
वर्तमान में जारी गृह विभाग के मॉडिफाईड दिशा-निर्देश 2.0 दिनांक 07.06.21 में परिवहन व्यवस्था आरम्भ होने के फलस्वरूप विद्यालयों में ऑनलाईन शिक्षण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए दिनांक 04.06.21 के आदेश को निरंतरता के क्रम में पुनः स्पष्ट किया जाता है:-
1- गृह विभाग के मॉडिफाईड दिशा-निर्देश 2.0 दिनांक 07.06.21 के अनुसार विद्यालयों में 50% कार्मिक तक की उपस्थिति हो विद्यालयों में रहेगी एवं शाला दर्पण में भी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।
2- 50% कर्मचारी मुख्यालय परिक्षेत्र में फील्ड में संस्था प्रधान द्वारा दिए गए कार्यों को पूर्ण करेंगे एवं उनकी उपस्थिति पंजिका में फील्ड ट्यूर (I) अंकित कर शाला दर्पण में ट्यूर (I) उपस्थिति दर्ज करेंगे।
3- आगामी कार्यदिवस पर फील्ड में किए गए कार्य की रिपोर्ट संस्था प्रधान को प्रस्तुत करेंगे जिसका संधारण संस्था प्रधान द्वारा करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। दिनांक 20.06.2021 के उपरांत उच्च अधिकारियों द्वारा विद्यालय विजिट के समय इस रिकॉर्ड का अवलोकन किया जायेगा।
4- गृह विभाग के मॉडिफाईड दिशा-निर्देश 2.0 दिनांक 07.06.21 के अनुसार ‘परिशिष्ट B’ के कार्यालयों के संबंध में बिंदु संख्या 1 एवं 3 के अंतर्गत शिक्षण संस्थाएं शनिवार को भी कार्मिकों की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ खुलेंगी, परन्तु विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों हेतु विद्यालय की अनुमति अन्य दिव्स की भांति नहीं होगी।
सलग्न:- यथोपरि।
निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
राजस्थान, बीकानेर।