राजस्थान सरकार शिक्षा (ग्रुप 1) विभाग जयपुर के पत्र क्रमांकः प.17(5) शिक्षा-1/ परीक्षा / 2021, दिनांक :17-03-2021 द्वारा सत्र 2020-21 में विभिन्न कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के आयोजन की स्वीकृति निम्नानुसार प्रदान की गयी है :-
कक्षा 1 से 5
>>वर्तमान सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से 5 तक पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के उसी विद्यालय में निरन्तर अध्ययन की पुष्टि उपरांत स्माईल- 1, स्माईल-2 एवं “आओ घर से सीखें कार्यक्रम में किये गये ऑकलन के अनुसार आगामी कक्षा में दिनांक 01.04.2021 से प्रोन्नत किया जायेगा। इस हेतु किसी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
कक्षा 6 से 7
>>वर्तमान सत्र 2020-21 में समस्त प्रकार के विद्यालयों में कक्षा 6 एवं 7 के सभी विद्यार्थियों हेतु परीक्षा दिनांक 15.04.2021 से 22.04.2021 तक की समयावधि में विद्यालय स्तर पर आयोजित की जायेगी। अपरिहार्य स्थितियों अथवा जिले में स्थानीय अवकाश होने पर, तत्दिवस की परीक्षा का आयोजन दिनांक 23.04.2021 या 24.04.2021 को किया जा सकेगा।
कक्षा 8
>>कक्षा 8 की परीक्षा पूर्व की भांति बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर “प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा”, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नियत समय सारिणी के समानान्तर तिथियों में पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा ली जायेगी, जिसके लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा पृथक से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे।
कक्षा 9 एवं 11
>>वर्तमान सत्र 2020-21 में समस्त प्रकार के विद्यालयों में कक्षा 9 एवं 11 के सभी विद्यार्थियों हेतु परीक्षा दिनांक 06.04.2021 से 22.04.2021 तक की समयावधि में जिला समान परीक्षा योजनान्तर्गत पूर्व की भांति जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी।
>>कक्षा 11 में प्रायोगिक परीक्षाएं दिनांक 20.04.2021 से 24.04.2021 के मध्य आयोजित की जाएगी।
>>कक्षा 6 से 8 एवं 9 हेतु कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा का ऑकलन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।
>>जिन विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा/ जीवन कौशल / अन्य विषय संचालित है, की परीक्षाएं दिनांक 20.04.2021 से 24.04.2021 की समयावधि में आयोजित की जायेगी।
>>कक्षा 6, 7, 9 एवं 11 हेतु आयोजित परीक्षा का परिणाम दिनांक 30.04.2021 को जारी किया जाएगा एवं आगामी कक्षा में प्रवेश दिनांक 01.05.2021 से प्रारम्भ किया जाएगा
>>कक्षा 1-8 के विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में प्रोन्नति उपरान्त “बैक टू स्कूल” कार्यक्रम के तहत गत कक्षाओं की शेष रही / विस्मृत अधिगम संप्राप्तियों / दक्षताओं हेतु तैयार गतिविधियों पर आधारित उपचारात्मक शिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा।
संक्षिप्त में –
>>कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कक्षा 1-5 तक के विद्यार्थियों को स्माईल-1, स्माईल-2 एवं आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत किये गये ऑकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा।
>>कक्षा 6 एवं 7 की परीक्षा 15-22 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर, कक्षा 9 व 11 की परीक्षा 6-22 अप्रैल तक जिला स्तर पर एवं कक्षा 8 की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जायेगी।
>>कक्षा 6,7,9 व 11 का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया जायेगा एवं आगामी कक्षाओं में प्रवेश 1 मई से प्रारम्भ होगा।
>>कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कक्षा 1-5 तक के विद्यार्थियों को स्माईल-1, स्माईल-2 एवं आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत किये गये ऑकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जायेगा।
>>कक्षा 6 एवं 7 की परीक्षा 15-22 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर, कक्षा 9 व 11 की परीक्षा 6-22 अप्रैल तक जिला स्तर पर एवं कक्षा 8 की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जायेगी।
>>कक्षा 6,7, 9 व 11 का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया जायेगा एवं आगामी कक्षाओं में प्रवेश 1 मई से प्रारम्भ होगा।