राजस्थान सरकार
प्रारम्भिक शिक्षा विभाग

कमाक: प. 19 (2) प्राशि / राशिकबो / 2020 जयपुर, दिनांक: 26 MAY 2021

सचिव,
राजस्थान शिक्षाकर्मी बोर्ड,
जयपुर।

महोदय,

विषय:- शिक्षाकर्मियों के मानदेय में 1 अप्रैल, 2021 से 10 प्रतिशत वृद्धि किये जाने बाबत |

उपर्युक्त विषयान्तर्गत निर्देशानुसार लेख है कि 15 वीं विधानसभा के षष्टम सत्र में बजट 2021-22 वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर दिनांक 18.03.2021 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शिक्षाकर्मियों के मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की क्रियान्विति हेतु शिक्षाकर्मियों के मानदेय में दिनांक 1 अप्रैल 2021 से 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ निम्नानुसार निर्धारित किये जाने की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति एतद द्वारा प्रदान की जाती है –

कम संख्यापदनामविद्यमान मानदेय की दिनांक 01.04.2021 दर दिनांक 01.04. 2020 से (प्रतिमाह)दिनांक 01.04.2021 से वर्तमान 10 प्रतिशत वृद्धि की राशि (प्रतिमाह )  दिनांक 01.04.2021 से 10 प्रतिशत वृद्धि के पश्चात् देय मानदेय राशि (प्रतिमाह)  
1वरिष्ठतम शिक्षाकर्मी  19518/-1952/-21470/-
2वरिष्ठ शिक्षाकर्मी  16908/-1691/-18599/-
3सामान्य शिक्षाकर्मी10715/-1072/-11787/-

यह स्वीकृति वित्त (व्यय 1 ) विभाग की ID NO. 102101868 दिनांक 12.05.2021 द्वारा प्रदत्त सहमति के अनुसरण में जारी की जाती हैं।

भवदीया
शासन उप सचिव