नवनियुक्त कार्मिक की कार्यग्रहण में दी गयी काल्पनिक id को कैसे चेंज करे –
1 शाला दर्पण में पीईईओ रोल खोले
2 इसके बाद पीईईओ रोल में स्टाफ कार्यग्रहण/कार्यमुक्त ऑप्शन खोले
3 इसके बाद उसमें कार्यग्रहण पर ओके करे आपके सामने कार्यग्रहण और कार्यमुक्त दो ऑप्शन आएंगे वहाँ आप कार्यग्रहण पर ओके करे
4 इसके बाद सभी पद वार रिपोर्ट आएगी इसमे जिस कार्मिक के आपको संशोधन करना उसके पद के सामने के edit को ओके करे
5 इसके बाद उस कार्मिक की सूचना प्रदर्शित होगी उसमे आप कार्मिक की id बदलकर सभी कॉलम भरते हुए सेव करे इस प्रकार आप आसानी से id बदल सकते हैं ।
नोट-माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों की एम्प्लॉई आईडी एवम नाम आदि सुधार हेतु निर्धारित प्रपत्र में rmsaccr@gmail.com पर मेल करें