सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को मिलने वाली मिड डे मील पकाने की लागत (कुकिंग कन्वर्जन) में वृद्धि की गई है।  मिड डे मील 9 मार्च से पूर्व की भांति विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा । निदेशक मिड-डे-मील स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने प्राथमिक स्तर की दर 4.48 प्रति छात्र से बढ़ाकर 4.97 रुपए की गई है। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की दर 6.71 प्रति छात्र से बढ़ाकर 7.45 की गई है।

निदेशक (मिड डे मील) स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के पत्रांक F.No. 1-2/2018-Desk (MDM) Dated 14th April, 2020 द्वारा भोजन पकाने की लागत (कुकिंग कन्वर्जन) में निम्नानुसार वृद्धि की गई है-

क्र. संस्तरपूर्व की दर (प्रति छात्र प्रति दिन)संशोधित दर (प्रति छात्र प्रति दिन)
1प्राथमिक4.484.97
2उच्च प्राथमिक6.717.45

संशोधित दरें 01.04.2020 से प्रभावी होगी।