राजस्थान सरकार
आयुक्तालाय
मिड डे मील योजना (Mid Day Meal Scheme)

क्रमांक:-एफ 4(142) प्रा.शिक्षा/एमडीएम/एफ.सी.आई./खाद्यान्न उ0वि0आ0 / पार्ट /2021-22/439 दिनांक:-18/10/2021

जिला कलेक्टर
जिला समस्त ।

महोदय,

विषय:- दिनांक 01 सितम्बर, 2021 से 30 सितम्बर, 2021 तक की अवधि का खाद्यान्न (गेहूं/ चावल) वितरण के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयान्तर्गत मिड डे मील योजना संचालित विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के माता-पिता / अभिभावकों को दिनांक 01 सितम्बर, 2021 से 30 सितम्बर, 2021 तक की अवधि का खाद्यान्न (गेहूं / चावल) उपलब्ध कराया जाना है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 की आयोजित PAB (Plan Approval Board) मीटिंग में सितम्बर, 2021 में 26 अनुमोदित किये गये है। अतः इस अवधि में विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को खाद्यान्न वितरण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश प्रदान करने का श्रम करें।

वित्त वर्ष 2021-22 के तृतीय त्रैमास के लिये खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। उक्त खाद्यान्न का निर्धारित समयावधि में FCI के गौदाम से उठाव कर विद्यालयों तक वितरण किये जाने हेतु सम्बन्धित जिला रसद अधिकारी को निर्देशित करने का श्रम करें।

आयुक्त
मिड डे मील