आयुक्तालय, मिड डे मील योजना (Mid Day Meal Scheme) राजस्थान सरकार के पत्र क्रमांक- एफ 4(142) प्रा.शिक्षा / एमडीएम/एफ.सी.आई./खाद्यान्न उ.वि.आ./ पार्ट/ 2020-21/803, दिनांक-17/03/2021 द्वारा  COVID-19 अन्तर्गत दिनांक 01 जनवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 की अवधि का खाद्यान्न (गेहूं/चावल) वितरण निम्नानुसार किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गए है –

“मिड डे मील योजना संचालित विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के माता-पिता/अभिभावकों को COVI1D-19 अन्तर्गत दिनांक 01 जनवरी, 2021 से 31 मार्च, 2021 की अवधि का खाद्यान्न (गेहूं /चावल ) उपलब्ध कराया जाना है। कक्षा 1 से 5 के पात्र विद्यार्थियों के माता-पिता / अभिभावक को 100 ग्राम प्रति छात्र प्रति दिवस एवं कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत स्वयं विद्यार्थियों अथवा उनके माता पिता /अभिभावकों को 150 ग्राम खाद्यान्न प्रति छात्र प्रति दिवस की दर से निम्नलिखित दिवस का खाद्यान्न (गेहूं / चावल) का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें।

क्र.स.माह का नामदिवस
01जनवरी, 202125
02फरवरी, 202124
03मार्च, 202125

माह मार्च 2021 में निर्धारित दिवस का खाद्यान्न दिनांक 01 अप्रेल, 2021 से वितरण किया जाये। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा COVID-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशानुसार Social Distance Maintain करते हुये खाद्यान्न का वितरण किया जाये ।“

-Download-

MDM DISTRIBUTION Jan to March2021_EXCEL UTILITY (HR JOSHI)_19-03-2021

You may also see

मिड डे मील योजनान्तर्गत खाद्यान्न (गेहूं /चावल) वितरण माह सितम्बर तथा अक्टूबर 2020

01 जनवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 की अवधि का खाद्यान्न (गेहूं/चावल) वितरण