1. स्थापित / रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) एवं अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यम  प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा अन्तर्गत विद्यालयों में सत्र 2022-23 के लिये नवीन प्रवेश का कार्य दिनांक 02.05.2022 से प्रारंभ किया जाना है।

2. जिला मुख्यालयों पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) जिसमें शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्री-प्राईमरी कक्षाएं संचालित की जा रही है उनमें कक्षा नर्सरी में समस्त सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा तथा कक्षा एल.के. जी. से कक्षा 8 तक गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा।

3- जिला मुख्यालयों पर स्थित राजकीय अंग्रेजी माध्यम (महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों को छोड़कर) विद्यालयों में कक्षा 1 में समस्त सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा तथा कक्षा 2 से 8 में गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा।

4. ब्लॉक स्तर पर संचालित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा 1 में समस्त सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा तथा कक्षा 2 से 8 में गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा।

5. नवीन स्थापित / रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों जिनका संचालन सत्र 2022-23 से किया जाना है उनमें कक्षा 1 से 8 में समस्त सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा।

6. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) एवं “राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में गुणवतापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए RTE के मानकों के अनुरूप सैक्शन निर्धारित किये जायेंगे। कक्षा 1 से 5 तक 30 एवं 6 से 8 में 35 एवं 9 से 12 तक 60 विद्यार्थी प्रति सैक्शन निर्धारित रहेंगे।

7- प्रवेश सम्बन्धी कार्य पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से निष्पादित करवाये जाने हेतु सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित प्रधानाचार्य का होगा जहाँ प्रधानाचार्य नहीं है, वहाँ वर्तमान पीईईओ / यूसीईईओ / संस्था प्रधान उक्त कार्य करेंगे।

8. स्थापित / रूपान्तरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2022-23 के लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) नोडल अधिकारी होगें तथा ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थापित अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय ( ACBEO-II) नॉडल अधिकारी होगें, जिनकी देखरेख में प्रवेश कार्य सम्पादित किया

जाएगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय का पद रिक्त होने की स्थिति में वहां यह कार्य सन्दर्भ व्यक्ति (आर.पी.) द्वितीय करेगें।

9- सभी प्राप्त आवेदन पत्रों की पारदर्शी तरीके से लॉटरी निकालकर क्रमवार वरीयता सूची तैयार की जाएगी, जिसे संलग्न समय-सारिणी के अनुसार विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा, जिससे भविष्य में रिक्त होने वाली सीटों को पूर्ण पारदर्शिता से भरा जा सके।

10. “महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) प्रथम चरण में कक्षा एक से आठवीं तक के स्तर पर प्रारंभ किये जाएंगे जिनमें प्रथम वर्ष कक्षा एक से आठवीं तक कक्षाएं संचालित की जाएगी। आगामी वर्षो में क्रमशः नवीं, दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा संचालित की जाएगी। इस प्रकार से स्थापना के चतुर्थ वर्ष में विद्यालय का स्तर प्रथम से बारहवीं स्तर तक का होगा।

11. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) के अतिरिक्त रूपान्तरित हुए राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के प्रथम चरण में कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक प्रारम्भ किया जाएगा। तदुपरान्त इन विद्यालयों में आगामी वर्षों में इनकी उच्च कक्षा स्तर तक की कक्षाएं जो वर्तमान में संचालित है, अंग्रेजी माध्यम में संचालित की जाएंगी। यदि कोई राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक / उच्च प्राथमिक / माध्यमिक तक संचालित है तो इन विद्यालयों के क्रमोन्नति हेतु हिन्दी माध्यम विद्यालयों के समान आगामी क्रमोन्नति की प्रक्रिया अपनायी जाएगी।

12. प्रवेश हेतु आवेदन विद्यालय समय में व्यक्तिशः अथवा संबंधित विद्यालय / जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई ई-मेल आई.डी. पर ऑनलाईन किये जा सकेंगे।

13. प्रवेश कार्यक्रम हेतु समय सारणी :

क्र.सं.कार्यक्रम का विवरणनिर्धारित तिथि / समयावधि
1कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश हेतु आवेदन पत्र लेने की समयावधिदिनांक: 02.05.2022 से 10.05.2022  तक
2कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनादिनांक 13.05.2022
3कक्षा 1 से 8 तक के लिए लॉटरी निकालने की तिथिदिनांक 14.05.2022
4कक्षा 1 से 8 तक लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनादिनांक: 15.05.2022  
5प्रवेश हेतु वांछित दस्तावेज जमा करवाने की अवधिशिविरा पंचागानुसार सत्र आरम्भ होने के 5 दिवस तक
6कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश कार्य पूर्ण कर कक्षाएं प्रारम्भ करनाशिविरा पंचागानुसार सत्रारम्भ की तिथि से

नोट:- जिला मुख्यालयों पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों ( अंग्रेजी माध्यम) जिसमें शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्री- प्राईमरी कक्षाएं संचालित की जा रही है। उनमें भी उक्त सारणी में अंकित निर्धारित तिथि / समयावधि के अनुसार प्रवेश कार्यक्रम संपादित करवाना सुनिश्चित करें।

DOWNLOAD

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु आवेदन पत्र