कार्यालय – निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर
क्रमांक: शिविरा-माध्य / मा.द. / गुण प्र. / गुणवत्ता / 61168 / 2020-21 दिनांक 25.09.21

1-समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक
2- समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक
3- समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक / प्रारंभिक
4- समस्त पी.ई.ई..ओ एवं यू.सी.ई.ई.ओ
5- समस्त संस्था प्रधान

विषय- कक्षा शिक्षण प्रारंभ होने के उपरांत आगामी तीन माह की शिक्षण कार्य योजना बाबत ।

          उपर्युक्त विषयांतर्गत लेख है कि दिनांक 1 सितंबर 2021 से कक्षा 9 से 12 के लिए कक्षा शिक्षण प्रारंभ हो चुका है तथा दिनांक 20 सितंबर 2021 से कक्षा 6 से 8 तथा दिनांक 27 सितंबर 2021 से कक्षा 1 से 5 की नियमित कक्षा शिक्षण सभी विद्यालयों में कोविड-19 तथा एस. ओ पी में उल्लेखित निर्देशों के अनुरूप प्रारंभ हो रहा है।

यद्यपि सभी विद्यार्थियों के लिए स्माइल 3.0 तथा आओ घर में सीखें 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत ९ कक्षा सप्ताह में दो बार गृह कार्य की वर्कशीट तथा साप्ताहिक क्विज के द्वारा विद्यार्थी अध्ययन निरन्तर कर रहे थे तथापि उक्त अध्ययन प्रक्रिया में नियमित सहज व्यक्तिशः प्रबोधन अभाव था अतः प्रारंभ हुए कक्षा शिक्षण में न केवल गत समय के लर्निंग गेप को चिह्नित करना है, वरन लर्निंग लॉस को पूरा करना है साथ ही वर्तमान कक्षा के पाठ्यक्रम को भी शेष उपलब्ध समयावधि में पूरा कराने का प्रयास करना है।

इस संबंध में आगामी 3 माह के लिए शिक्षकों संस्था प्रधानों एवं अध्यापकों के लिए निम्नानुसार कार्य किए जाने आवश्यक होंगे:-

विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति :- एक लंबे अंतराल के उपरांत कक्षा शिक्षण अनुमत होने के कारण विद्यार्थियों की उपस्थिति के संबंध में ही संस्था प्रधान एवं शिक्षकों को संवेदनशील होना आवश्यक है।

यद्यपि विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रूप से विद्यालय में कक्षा शिक्षण हेतु उपस्थित होना है तथापि शिक्षकों का दायित्व है कि सामान्य परिस्थितियों में कोविड-19 की गाइड लाईन की पालना करते हुए तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति अनुमत सीमा तक विद्यालय में सुनिश्चित करें जिससे कि विद्यार्थियों का अध्ययन बाधित ना हो।

शाला दर्पण पर मासिक उपस्थिति दर्ज करने हेतु मॉड्यूल उपलब्ध है। अब इस विद्यार्थी उपस्थिति मॉड्यूल में एक बार दर्ज की जाएगी ।:-

कक्षाप्रथम बार शाला दर्पण पर अंकनअक्टूबर माह तक के कार्य दिवसउक्त कार्य दिवसों में उपस्थिति
9 से 121 अक्टूबर 202122 
6 से 85 अक्टूबर 202113 
1 से 510 अक्टूबर 202111 

 एक बार उक्त तिथियों को उपस्थिति के उपरांत प्रति माह उपयुक्त तिथियों को संबंधित कक्षा की उपस्थिति शाला दर्पण पर अंकित करना सुनिश्चित करेंगे।

प्रवेशोत्सव– कक्षा 9 से 12 में प्रवेश की तिथि 30 सितम्बर 2021 बढ़ा दी गई है। कक्षा 1 से 8 का प्रवेश आरटीई नार्मस के अनुसार सत्र पर्यन्त रहेगा, ऐसे में कैच मेट परिक्षेत्र के आउट ऑफ स्कूल बालक-बालिकाओं का प्रदेश विद्यालयों में कराने के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए की कोई भी विद्यार्थी ड्राप आऊट न हो।

सामुदायिक सहभागिता एवं अध्यापक अभिभावक बैठक – विद्यालय में कक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही इस हेतु वातावरण निर्माण के लिए सामुदायिक सहयोग अपेक्षित है। एसएससी / एसडीएमसी की सहभागिता से शिक्षक परिक्षेत्र के अभिभावकों को जागरूक करेंगे।

(1) पीटीएम प्रत्येक विद्यालय में दिनांक 28.09.21 को पीटीएम का आयोजन कोविड़ -19 की गाइड लाइन की पालना करते हुए किया जाना है।

(2) पीटीएम मोनेटरिंग मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, उनके कार्यालय के समस्त एसीबीईओ एवं आरपी तथा जिले की डाइट का शैक्षिक स्टॉफ किसी न किसी विद्यालय की पीटीएम में उपस्थित होकर अभिभावकों को कक्षा शिक्षण हेतु विद्यालय की तैयारियों से अवगत कराएंगे।

कलस्टर वर्कबुक से लर्निंग गैप दूर करना (ब्रिज कार्यक्रम ) :- गत वर्षों में रहे लर्निंग गैप्स को दूर करने के लिए अंग्रेजी, हिन्दी एवं गणित तीनो विषय की एक कलस्टर वर्कबुक कक्षा 3 से 8 तक की तैयार की गई है। कक्षा 1 एवं 2 की एटग्रेड़ वर्क बुक तैयार की गई है।

• सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पीईईओ, अधीनस्थ विद्यालयों में दि. 27.0921 से पूर्व विद्यालयों एवं विद्यार्थियों तक पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे। यदि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित पीईईओ एवं सीबीईओ के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी।
• क्यों कि वर्तमान में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ विद्यार्थी विद्यालय आऐंगे, अतः वे विद्यालय उपस्थिति दिवस को प्रत्येक विषय (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित) की वर्कबुक की दो वर्कशीट विषयाध्यापक की सहायता से हल करेंगे तथा अनुपस्थिति दिवस ( आगामी घर रहने वाले दिवस) को अन्य दो-दो बर्कशीट गृहकार्य के रूप में हल करेंगें, जिसे आगामी कार्यदिवस को शिक्षक द्वारा चैक कर विद्यार्थी को अपडेट किया जाएगा।
• वर्कशीट से लर्निंग गैप्स हेतु यह निदानात्मक कार्य दिनांक 01.10.21 से प्रारम्भ किया जाएगा।
• कुल 8 कालांश में से प्रथम चार कालांश में वर्कशीट आधारित शिक्षण (गत दिवस एवं वर्तमान दिवस की वर्कशीट) कार्य किया जाए तथा शेष चार कालांश में एटग्रेड़ की विषयवस्तु का अध्यापक कराया जाए।

क्र.स वर्कबुक पढ़ाने हेतु / गुहकार्य  दिवस कलांश समायोजन
1 पहल (कक्षा 3 के लिए ) 4 कालांश मुख्य विषयों के 5 कालांश के पश्चात शेष रहे कालांश तथा कला शिक्षा, कार्यानुभव, स्वास्थ्य एवं शाशिक्षा के कालांशों के स्थान पर
2 प्रयास (कक्षा 4 एवं 5 के लिए ) 4 कालांश
3 प्रवाह (कक्षा 6 एवं 7 के लिए ) 4 कालांश
4 प्रखर (कक्षा 8 के लिए) 4 कालांश
5 कक्षा 1 एवं 2 के लिए एट ग्रेड वर्क बुक 4 कालांश

विद्यालय का समय विभाग चक्र-

कक्षा / कालांश12345678
1हिन्दी वर्कबुकगणित वर्कबुकअंग्रेजी वर्कबुकगणित वर्कबुकहिंदी पाठ्य पुस्तकगणित पाठ्य पुस्तकअंग्रेजी वर्कबुकनिदानात्मक शैक्षिक गतिविधियां एवं अन्य विषय
2गणित वर्कबुकअंग्रेजी वर्कबुकहिंदी वर्कबुकगणित वर्कबुकअंग्रेजी वर्कबुकहिंदी पाठ्य पुस्तकगणित पाठ्य पुस्तकनिदानात्मक शैक्षिक गतिविधियां एवं अन्य विषय
3पहल गणित वर्कबुकपहल अंग्रेजी वर्कबुकपहल गणित वर्कबुकपहल हिंदी वर्कबुकहिंदी पाठ्य पुस्तकगणित पाठ्य पुस्तकपर्यावरण पाठ्य पुस्तकअंग्रजी पाठ्य पुस्तक
4प्रयास अंग्रेजी वर्कबुकप्रयास गणित वर्कबुकप्रयास हिंदी वर्कबुकप्रयास गणित वर्कबुकगणित पाठ्य पुस्तकपर्यावरण पाठ्य पुस्तकअंग्रजी पाठ्य पुस्तकहिंदी पाठ्य पुस्तक
5प्रयास अंग्रेजी वर्कबुकप्रयास गणित वर्कबुकप्रयास हिंदी वर्कबुकप्रयास गणित वर्कबुकपर्यावरण पाठ्य पुस्तकअंग्रजी पाठ्य पुस्तकहिंदी पाठ्य पुस्तकगणित पाठ्य पुस्तक
6प्रवाह गणित वर्कबुकप्रवाह हिंदी वर्कबुकप्रवाह गणित वर्कबुकप्रवाह अंग्रजी वर्कबुकहिंदी पाठ्य पुस्तकगणित पाठ्य पुस्तकपर्यावरण पाठ्य पुस्तकअंग्रजी पाठ्य पुस्तक
7प्रवाह गणित वर्कबुकप्रवाह हिंदी वर्कबुकप्रवाह गणित वर्कबुकप्रवाह अंग्रजी वर्कबुकपर्यावरण पाठ्य पुस्तकअंग्रजी पाठ्य पुस्तकहिंदी पाठ्य पुस्तकगणित पाठ्य पुस्तक
8प्रखर हिन्दी वर्कबुकप्रखर गणित वर्कबुकप्रखर अंग्रजी वर्कबुकप्रखर गणित वर्कबुकहिंदी पाठ्य पुस्तकगणित पाठ्य पुस्तकपर्यावरण पाठ्य पुस्तकअंग्रजी पाठ्य पुस्तक

नोट- क्योंकि विद्यालय में 50 प्रतिशत विद्यार्थी अनुमत है अतः उपस्थिति दिवस को विद्यार्थी उक्तानुसार अध्ययन करेंगें तथा आगामी अनुपस्थिति दिवस ( आगामी घर रहने वाले दिवस) को अन्य दो-दो वर्कशीट गणित, अंगकेजी एवं हिन्दी के वर्कबुक की, गृहकार्य के रूप में हल करेंगें।

कक्षा 9 से 12 का समयविभाग चक्र विद्यालय के स्वयं के अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रम के लिए स्वयं नियत किया जाएगा। जिन कक्षाओं के लिए कलस्टर वर्कबुक का अध्ययन निर्धारित कालांश में वे कक्षाएं एक साथ बैठ कर अध्ययन कर सकेगी।

पाठ्यक्रम पूरा करने हेतु योजना :- शिक्षण हेतु निर्धारित समयावधि घट जाने के कारण 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम को कम किया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर तथा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर द्वारा संशोधित संक्षिप्त पाठ्यक्रम जारी किया जाना है। इस संशोधित किए जाने वाले पाठ्यक्रम में वह पाठ एवं विषय वस्तु अवश्य शामिल किए जाएंगे, जो कि डिजिटल माध्यम यथा स्माइल 3.0, शाला दर्शन, शाला दर्पण आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को भिजवाए गए हैं। डिजिटल अध्ययन की निरंतरता :- जो विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहें उनके लिए डिजिटल विषय वस्तु स्माइल 3.0 आओ घर में सीखें 2.0 के माध्यम से विद्यार्थियों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अथवा व्यक्तिश: उन्हें अथवा उनके घर पहुंचा कर विषय वस्तु का अध्ययन जारी रखा जाना है। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी, जो विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उसकी वर्कशीट के आधार पर पोर्ट फोलियों का संधारण पूर्व की भांति जारी रखा जाए।

साप्ताहिक क्विज : पूर्व की भांति प्रत्येक शनिवार को सप्ताह भर के डिजिटल अध्ययन के आधार पर साप्ताहिक क्विज लिया जाना जारी रहेगा। क्योंकि अब कक्षा 1 से 12 तक की सभी विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित होंगे अतः कक्षा शिक्षक का यह दायित्व होगा की क्विज में अधिकांश विद्यार्थी भाग ले जिससे कि साप्ताहिक आकलन निरंतर रह सके। क्यों कि अब विद्यालय में कक्षा शिक्षण प्रारम्भ हो गया है अतः उपस्थित एवं अनुपस्थित दोनों ही तरह के विशर्थियों का क्विज में ऑनलाइन अथवा प्रिंट लेकर भाग लेना सुनिश्चित किया जाकर उसे क्विज पैकॉक्स में अपडेट कराया जाए। इसकी प्रति को पोर्ट फालियों में भी सुधारित किया जाना है।

मासिक परख : गत वर्ष की भांति आगामी माह अक्टूबर 2021 में भी अध्ययन किए गए विषय सामग्री के आधार पर मासिक परख लिया जाएगा। जिन विषयों की अध्ययन सामग्री ऑनलाईन उपलब्ध नहीं होगी उसके लिए शिक्षक विद्यालय में कक्षा शिक्षण के दौरान अध्यापन किए गए विशेष सामग्री में से परख के लिए निर्धारित पैटर्न पर टेस्ट लेकर शाला दर्पण पर अपडेट करेंगे।

एन.ए.एस. परीक्षा कीतैयारी :- एन.ए.एस. परीक्षा नवंबर माह में 12 तारीख को हो रही हैं। दक्षता आधारित इस परीक्षा में कक्षा 3, 5, 8 एवं 10 के विद्यार्थी भाग लेंगे। उक्त परीक्षा की तैयारी के लिए एक प्रश्न बैंक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर द्वारा तैयार कर विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया । इसके अतिरिक्त प्रति सप्ताह विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से दिया जा रहा क्विज कार्यक्रम भी दक्षता आधारित प्रश्नों पर तैयार किया जाता है। अतः उक्त दोनों स्तरों पर शिक्षक विद्यार्थियों को दक्षता आधारित प्रश्नों को अधिकाधिक हल करने हेतु प्रेरित करें जिससे कि एन.ए.एस. परीक्षा में राज्य का परिणाम पूर्व की भांति रह सके।

सघन निरीक्षण (शाला सम्बलन एप के माध्यम से ) :- विद्यालय में पुनः कक्षा शिक्षण प्रारम्भ होने के साथ हा निदेशालय / सभागीय संयुक्त निदेशक कार्यालय एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी विद्यालयों का विजिट करेंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय के एसीबीईओ/आरपी आदि को शाला सलम्बलन का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे तथा विद्यालयों का विजिट करेंगे। 01 अक्टूबर 2021 से शासन / निदेशालय / संभागीय संयुक्त निदेशक / मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी इस सघन निरीक्षण अभियान में निरीक्षण करेंगे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय के सभी एसीबीईईओ/आरपी आदि में पीईईओ को बांट कर प्रत्येक विद्यालय का निरीक्षण इस अभियान में किया जाना सुनिश्चित करेंगे, जिसकी प्रविष्टि शाला सम्बलन एप पर की जानी सुनिश्चित करेंगे।

क्र.सं.करणीय कार्यसमयावधि
1प्रवेशोत्सव30 सितम्बर 2021
2पीटीएम28 सितम्बर 2021
3उपस्थिति दर्ज करनाप्रत्येक माह की 1, 5 एवं 10 तारीख को (निर्धारित कक्षा अनुसार )
4वर्कबुक वितरण1 सप्ताह
5पाठ्यपुस्तक वितरण1 सप्ताह
6निम्न कक्षा स्तर क्षमताएं1 माह ( कक्षा स्तर के साथ साथ)
7गृहकार्यसप्ताह में 3 दिन
8साप्ताहिक क्विजप्रति शनिवार
9मासिक परखअक्टूबर माह में
10एन.ए.एस परखनवम्बर माह में

उपर्युक्तानुसार आगामी 3 माह में विद्यालय अपने स्तर पर कार्य योजना बनाकर निर्धारित किए गए शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रयास करें। ऐसी विशेष परिस्थितियाँ बहुत कम आती हैं अतः अतिरिक्त समय देने की आवश्यकता अथवा अतिरिक्त श्रम देने की आवश्यकता हो तो भी शिक्षकों से अपेक्षा है कि वह विद्यार्थियों की सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।

सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी e- कक्षा की अध्ययन सामग्री के उपयोग के लिए अपने फोन में मिशन ज्ञान एप को डाउनलोड़ करना सुनिश्चित करेंगे।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा
राजस्थान, बीकानेर