स्थाईकरण आवेदन पत्र ऑनलाइन करने एवम अटेच डाक्यूमेंट्स की जानकारी
【1】शिक्षा विभाग में 2 वर्ष का प्रोबेशन पूर्ण होने के बाद स्थाईकरण के आवेदन अब कर्मचारी की शाला दर्पण के स्टाफ कोर्नर लॉगिन से ऑन लाइन सब्मिट करने है।
यदि ऑटो फेच सूचनाओं में कोई अंतर हो तो पहले अपने प्रपत्र 10 में वह सूचना सही कर देवे।
【2】 फिर ddo उसे cbeo को फोरवर्ड करगे एवम cbeo ऑन लाइन ही आवेदन पत्र नियुक्ति अधिकारी को अग्रेषित करेंगे।
【3】ऑन लाइन आवेदन में जहा डाक्यूमेंट्स अपलोड़ करने के लिए कहा जावे वहाँ वांच्छित डाक्यूमेंट्स पीडीएफ में अपलोड़ करे।
【4】 वांछित स्थान पर दो वर्षों में लिए गए विभिन्न प्रकार के अवकाशों का विवरण फीड करे।
【5】उसके बाद सब्मिट आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिंट लेवे एवम उसके साथ निम्न डाक्यूमेंट्स की कॉपी अटेच कर अपने Ddo को देवे।
1:-आवेदन पत्र
2;-प्रथम नियुक्ति आदेश
3:- जोइनिग रिपोर्ट की प्रति
4:- सेवासन्तोष जनक होने का प्रमाण पत्र जिसमे cca 16 एवम 17 की कोई कार्यवाही नही चल रही है या प्रस्तावित नही है का स्पस्ट उल्लेख हो।
5:-दो वर्ष का रिजल्ट
【6】रिशफल या अन्य किसी कारण से जिला परिवर्तन हुआ है तो पिछले जिले से सेवा सन्तोषजनक का प्रमाण पत्र एवम वहाँ लिए गए अवकाश का प्रमाणित विवरण भी अटेच करे।
नोट:- प्रोबेशन में जितने भी निर्वेतन (असाधारण) अवकाश लिए है उसका अवकाश प्रकरण अलग से बना कर नियुक्ति अधिकारी को भेजे क्योकि प्रोबेशन में लिए गए wpl नियुक्ति अधिकारी ही स्वीकृत करते है।