श्रीमान निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर के क्रमांक : शिविरा / माध्य / माद / गुणवत्ता / स्माईल 3.0/61172/2021-22/162-163 दिनांक: 23 CCT 2021 द्वारा सत्र 2021-22 में विद्यार्थियों के द्वितीय परख के आयोजन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश –
कोविड- 19 गाइड लाइन के अनुसार सत्र 2021-22 में नियमित कक्षा शिक्षण के अभाव में विद्यार्थियों की अध्ययन निरंतरता हेतु “आओ घर में सीखे 2.0” कार्यक्रम के तहत स्माईल 3.0 के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विषयों के वीडियो लिंक तथा वर्कशीट एवं वर्कबुक के माध्यम से अध्यापन करवाया जा रहा हैं साथ ही सितम्बर माह से विद्यार्थियों का नियमित कक्षा शिक्षण भी प्रारम्भ हो चुका है। विद्यार्थियों के सीखने के स्तर की जाँच के उद्देश्य से निम्नानुसार द्वितीय परख लिया जाना है।
a)-जो विद्यार्थी विद्यालय कक्षा शिक्षण हेतु विद्यालय आ रहे है :-
कोविड गाइड लाइन के अनुरूप विद्यालय उपस्थित होने वाले 50% विद्यार्थियों के लिए परख दिनांक 26.10.2021 एवं शेष 50% विद्यार्थियों के लिए परख 27.10.2021 को आयोजित होगी।
b)-कोविड गाइड लाइन के अनुसार अभिभावक सहमति के अभाव में विद्यालय नहीं आ रहे है : –
जो विद्यार्थी अभिभावकों की सहमति के अभाव में कक्षा शिक्षण हेतु विद्यालय उपस्थित नहीं हो रहें हैं एवं स्माइल 3.0 / आओ घर में सीखें / अथवा अन्य ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन निरन्तर रखें हुए हैं, की परख “आओ घर में सीखें” के तहत ली जाए तथा इस हेतु ऐसे विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा घर पर मूल्यांकन प्रपत्र दिनांक 26 व 27.10.2021 को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसे हल करने के उपरांत विद्यालय द्वारा दिनांक 28.10.21 तक अनिवार्यतः एकत्रित कराना सुनिश्चित किया जाए।
राजकीय विद्यालयों हेतु द्वितीय परख संबंधी निर्देश
1. परख तिथि:- सत्र 2021-22 द्वितीय परख उपर्युक्तानुसार 26 से 28 अक्टूबर 2021 के मध्य आयोजित किये जायेंगे, जो विद्यार्थी कोविड गाइड लाइन के अनुरूप एकान्तर दिवस में विद्यालय में उपस्थित होगें, उनकी परख विद्यालय द्वारा आगामी दिवस को आयोजित की जाए।
2. परख हेतु मूल्यांकन प्रपत्रः- प्रश्न पत्र 26 से 28 अक्टूबर 2021 को आयोज्य द्वितीय परख कक्षा 1 से 12 के लिए निम्नानुसार होगा 1. प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न होंगे।
2. सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे।
3. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
4. प्रश्नों में अधिगम क्षमता आधारित प्रश्नों को सम्मिलित किये जाएंगे।
5. प्रश्नपत्र, स्माइल – 3.0, वर्कबुक, वर्कशीट एवं कक्षा-शिक्षण में अध्ययन कराए गये पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।
6. प्रश्न पत्र का निर्माण विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। प्रश्न पत्र निर्माण में सहायता हेतु प्रश्नपत्र का प्रारूप कक्षावार विषयवार प्रारूप स्माइल मैसेज के साथ पूर्व दिवस 25 अक्टूबर 2021 को बिट ले लिंक के माध्यम से भिजवाया जाएगा, जिसकी सहायता से विषयाध्यापक विद्यालय स्तर पर प्रश्नपत्र तैयार करेंगे।
3. परख के मूल्यांकन प्रपत्रों का संधारण – प्रश्नपत्र, बहु- वैकल्पिक होने के कारण, यही मूल्यांकन प्रपत्र होगा, जिसे विषयाध्यापक द्वारा दिनांक 09.11.21 तक जाँच कर कक्षा अध्यापक को उपलब्ध कराना है। कक्षा अध्यापक दिनांक 15.11.21 तक विद्यार्थी के प्राप्तांकों की प्रविष्टि का अंकन शालादर्पण मॉड्यूल पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कक्षा अध्यापक संबंधित विद्यार्थी के हल मूल्यांकन पत्र को विद्यार्थी के पोर्टफोलियो में संधारित करेंगे तथा विद्यार्थी की उपलब्धि SDMC/SMC बैठक में अभिभावकों से साझा करेंगे।
गैर सरकारी RBSE विद्यालयों हेतु द्वितीय परख संबंधी प्रमुख निर्देश:
1. द्वितीय परख तिथि :- गैर सरकारी विद्यालयों में भी उपर्युक्तानुसार दिनांक 26.10.2021 से 28.10.2021 तक द्वितीय परख का आयोजन कर लिया जाना सुनिश्चित करेंगे।
2. द्वितीय परख हेतु पाठ्यक्रम निर्धारण:- नियमित कक्षा शिक्षण तथा इन विद्यालयों द्वारा शिक्षण हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाओं यथा ऑनलाईन शिक्षण अथवा विद्यार्थी को भेजे गये कंटेंट की सहायता से पूर्ण हुए पाठ्यक्रम में से द्वितीय परख का आयोजन किया जाना है। कोविड गाइड लाइन के अनुसार परख दिवस को विद्यालय नहीं आने वाले विद्यार्थी की परख की व्यवस्था विद्यालय स्तर पर आगामी दिवस को की जाए।
3. परख रिकॉर्ड संधारण:- विद्यार्थियों के द्वितीय परख के रिकॉर्ड का संधारण पृथक पंजिका में कर, विद्यालय में सुरक्षित रखा जाना अनिवार्य है।