कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर
क्रमांक : शिविरा मा / छाप्रोप्र / ए / शालादर्पण / 2019-20/485 दिनांक : 30.7.21
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी
माध्यमिक – (मुख्यालय)
विषय : सत्र 2021-22 में शालादर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल में पूर्व / पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तियों के ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 16.08.2021 तक बढाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि सत्र 2021-22 के लिए शालादर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल में विभिन्न प्रकार की पूर्व मैट्रिक / पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर दिनांक 16.08.2021 की जाती है अतः अंतिम तिथि से पहले समस्त पात्र विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाईन भरवा कर अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत लॉक / सबमिट करावें ।
इस हेतु अपने अधीनस्थ समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देशित करें कि शालादर्पण पोर्टल के स्टेट स्कूल स्कॉलरशिप मॉड्यूल में अपने विद्यालय के पात्र विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया को निश्चित समयावधि में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र विद्यार्थियों को भुगतान की कार्यवाही की जा सकें।
इसे सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करें।
निदेशक
माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान
बीकानेर