कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर
क्रमांक शिविरा-माध्य /मा-स/ 22497 / कक्षो, नियम / 2017-20/179, दिनांक : 12.04.2021

  1. रामस्त जिला शिक्षा अधिकारी, (मुख्यालय) माध्यमिक ।
  2. समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा। 3. समस्त संयोजक, जिला समान परीक्षा योजना

विषय :- सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा आयोजन/कक्षा क्रमोन्नत के संबंध में ।
प्रसंग :- शासन का पत्रांक : प.17(5 ) शिक्षा 1 / परीक्षा / 2021 दिनांक : 17.03.2021 एवं कार्यालय का समसंख्यक पत्र दिनांक 18.03.2021

उपर्युक्त विषयान्तर्गत निर्देशानुसार लेख है कि प्रासंगिक पत्र से सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा आयोजन/कक्षा क्रमोन्नत की शासकीय स्वीकृति अनुरूप बोर्ड कक्षाओं (कक्षा 8, 10 एवं 12 ) के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं हेतु वार्षिक परीक्षा आयोजन/ कक्षा क्रमोन्नत प्रावधान के अनुसार वर्तमान सत्र 2020-21 में कक्षा 6 से 7 तक पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के उसी विद्यालय में निरंतर अध्ययन की पुष्टि उपरान्त स्माईल, स्माईल-2 एवं आओ घर से सीखे कार्यक्रम में किए गए आंकलन के अनुसार आगामी कक्षा हेतु दिनांक : 15.04.2021 से क्रमोन्नत किए जायेंगे। इस हेतु किसी प्रकार की परीक्षा आयोजन नहीं किया जाएगा।

नोट :- इस संबंध में यह ध्यान रखा जावे कि विद्यार्थी के दोहरे नामांकन की स्थिति में अंतिम प्रवेशित विद्यालय में ही आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाए, चाहे यह प्रवेश आरटीई के प्रावधानानुरूप आयु अनुसार शपथ पत्र के आधार पर किया गया हो।

निदेशक
माध्यनिक शिक्षा
राजस्थान, बीकानेर