Continued from Previous Page >>
प्रश्न 23: शाला दर्पण पर किसी विषय के व्याख्याता/वरिष्ठ अध्यापक/अध्यापक/शा.शि. इत्यादि का पद स्वीकृत नहीं है, संशोधन किस प्रकार होगा?
उत्तर: किसी विद्यालय में पदों को स्वीकृत करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी, मा. शि. के द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के आधार पर उपनिदेशक (माध्यमिक), माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के द्वारा किया जाता है। प्रस्तावों की समीक्षा कर स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार पद स्वीकृत* अथवा प्रत्याहरित किया जाता है। उपनिदेशक (माध्यमिक), मा, शि,निदेशालय,बीकानेर के द्वारा नया पद स्वीकृत करने के उपरांत बजट अनुभाग, मा. शि. निदेशालय,बीकानेर सम्बंधित हेड में पद आवंटित करता है। उक्त प्रक्रिया के बाद शालादर्पण पर पदों में परिवर्तन करना संभव होता है। अतः पद स्वीकृत करने बाबत प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपनिदेशक (माध्यमिक), मा. शि,
निदेशालय,बीकानेर secondarydd@gmail.com अथवा ad.secondary.dse@rajasthan.gov.in भेजें। इन्हें सीधा शालादर्पण ई-मेल पर नहीं भेजें।
प्रश्न 24: शालादर्पण पर कार्मिक की Employee Id अथवा Employee name गलत इंद्राज हो जाने पर संशोधन किस प्रकार किया जा सकता है?
उत्तर: Employee Id में विद्यालय स्तर पर संशोधन संभव नहीं है, इस हेतु विद्यालय का UDISE code, कार्मिक का नाम, पद, गलत Employee ID, सही Employee ID का विद्यालय के लैटरपैड पर उल्लेख करते हुए [rmsaccr(@gmail.com व bikanersd@gmail.com पर mail करे। कमेंट में दिए गए फॉर्म का उपयोग करें।
25 : विद्यालय में नया संकाय/ नया विषय खुलने पर शालादर्पण पर किन प्रपत्रों में परिवर्तन करना होगा?
उत्तर- विद्यालय लोगिन में ‘विद्यालय प्रोफाइल एडिट करें ——-> ‘विषय एवम संकाय जानकारी ——-> ‘विद्यालय में संचालित संकाय (उच्च माध्यमिक कक्षाओं में) के द्वारा संकाय व विषय चुनें। इस हेतु प्रपत्र-6 व प्रपत्र-7 अनलॉक करवाना होगा। विद्यालय के लेटरपेड पर प्रपत्र-6 व प्रपत्र-7 अनलॉक करने के लिए request rmsaccr@gmail.com पर mail करें। प्रपत्र-7 में 11TH-12TH के विद्यार्थियों के ‘कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय / ऐच्छिक विषय चयन करें।
प्रश्न 26: विद्यार्थी की कक्षा-9 की mark sheet में विद्यार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि इत्यादि में संशोधन किस प्रकार संभव है?
उत्तर: कक्षा-9 की mark sheet में संशोधन के लिए निम्न प्रक्रिया दिए गए क्रम से करें –
(1) रिजल्ट मेनू में जाकर ग्रीन शीट अनलॉक करे ।
(ii) विद्यार्थी प्रविष्टि एडिट (प्रपत्र 5)’ में विद्यार्थी के डाटा में जरुरी संशोधन करें।
(iii) रिजल्ट module में ‘परीक्षा परिणाम प्रविधि’ में जा कर किसी भी एक exam का चयन करें। विद्यार्थी के अंकों के आगे Save a lock का बटन दिखेगा | पहले save तत्पश्चात lock करें।
(iv) रिजल्ट module में ‘MARK SHEET’ में जा कर संशोधित mark sheet प्राप्त करें।
प्रश्न 27: शालादर्पण व IFMS में किसी भी संवर्ग के पदों में अन्तर आ रहा है, समाधान किस प्रकार संभव है?
उत्तर- किसी विद्यालय में पद आवंटन की प्रक्रिया निम्न प्रकार होती है-
(i) किसी विद्यालय में पदों को स्वीकृत/प्रत्याहरित करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी, मा. शि, के द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के आधार पर उपनिदेशक (माध्यमिक), माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, बीकानेर के द्वारा किया जाता है। प्रस्तावों की समीक्षा कर स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार पद स्वीकृत अथवा प्रत्याहरित किया जाता है। माध्यमिक अनुभाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के द्वारा पद आवंटन अथवा प्रत्याहरण के उपरांत बजट अनुभाग, मा. शि. निदेशालय,बीकानेर सम्बंधित हेड में (i.e. IFMS) पद आवंटित अथवा प्रत्यारित करता है।
(ii) उपरोक्त प्रक्रिया के बाद ही शालादर्पण पर पदों में परिवर्तन करना संभव होता है।
यदि आपके विद्यालय में शाला दर्पण व IFMS में किसी भी संवर्ग के पदों में अन्तर आ रहा है, तब कारण व समाधान निम्न है-
(a) यदि जिला शिक्षा अधिकारी, मा. शि. के द्वारा भेजे गए प्रस्तावों के आधार पर पद प्रत्याहरित किया गया है तो नवीन पद हेतु आपके जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा उपनिदेशक (माध्यमिक), माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर को प्रस्ताव भेजें।
(b) यदि आपके विद्यालय को आवंटित पद किसी कारण शालादर्पण अथवा IFMS पर प्रदर्शित नहीं है तो जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपनिदेशक (माध्यमिक), माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर को पत्र के द्वारा सूचित करें। आपके विद्यालय के लिए जारी आदेशों के आधार पर माध्यमिक अनुभाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के द्वारा निर्देशित करने पर बजट व शालादर्पण अनुभाग, निदेशालय द्वारा IFMS व शाला दर्पण में पदों में संशोधन किया जाता है।
माध्यमिक अनुभाग, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर की ई-मेल व संपर्क-
secondarydd@gmail.com अथवा ad.secondary.dse@rajasthan.gov.in
फ़ोन नंबर: 0151-2522238
प्रश्न 28: शालादर्पण पर SCHOLARSHIP मॉड्यूल में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किस
प्रकार किया जाएगा?
उत्तर: शालादर्पण SCHOLARSHIP माँड्यूल में निम्न पाँच चरण पूर्ण किये जाने है।
(1) सर्वप्रथम शालादर्पण SCHOLARSHIP माँड्यूल के प्रथम चरण मे IDENTIFICATION AND SCHOLARSHIP का चयन करें। कक्षा का चयन कर छात्रवृत्ति के लिए पात्र’ अथवा ‘छात्रवृत्ति के लिए अपात्र’ अथवा ‘छात्रवृति के लिए आवेदन’
विशेषः ‘FINAL SUBMIT’ के बाद पुनः ‘SCHOLARSHIP WISE REPORT’ से session व scholarship का चयन कर प्रत्येक प्रकार की छात्रवृति हेतु रिपोर्ट डाउनलोड कर विद्यालय रिकॉर्ड हेतु रखें।
Technical Director, NIC-RMSA, Jaipur के निर्देशानुसार वित्त सम्बन्धी डाटा होने व अन्य कारणों से ‘FINAL SUBMIT के पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियों की सूची में किसी प्रकार का संशोधन सम्भव नहीं होगा । अतः SCHOLARSHIP मॉड्यूल में ‘FINAL SUBMIT’ से पहले संस्था प्रधान व शालादर्पण/छात्रवृत्ति प्रभारी द्वारा निम्न प्रक्रिया की जानी चाहिए।
(1) SCHOLARSHIP SUMMARY REPORT’ का प्रिंट डाउनलोड कर कक्षावार छात्रवृत्ति के पात्र/अपात्र विद्यार्थियों की जाँच की जानी चाहिए। कक्षावार प्रिंट ले कर छात्रवृत्ति के पात्र/अपात्र विद्यार्थियों की जाँच प्रत्येक कक्षा-अध्यापक से करवा लें ।
(2) अब ‘SCHOLARSHIP FINAL SUBMIT’ में छात्रवृत्ति राशि भर कर ‘Save Amount’ के द्वारा ‘Scholarship Amt,’ को save करें। अब ‘SCHOLARSHIP WISE REPORT’ से प्रत्येक प्रकार की छात्रवृत्ति हेतु अलग- अलग रिपोर्ट डाउनलोड कर संस्था प्रधान व शालादर्पण/छात्रवृति प्रभारी विद्यालय रिकॉर्ड से मिलान करें।
(3) ‘FINAL SUBMIT’ के बाद पुनः ‘SCHOLARSHIP WISE REPORT’ से session व scholarship का चयन कर प्रत्येक प्रकार की छात्रवृत्ति हेतु रिपोर्ट डाउनलोड कर विद्यालय रिकॉर्ड हेतु रखें।
प्रश्न 29: शालादर्पण छात्रवृत्ति मॉड्यूल में कुछ छात्रों के नाम छात्रवृत्ति आवेदन हेतु फीड नहीं हो पाए है व Final Submit कर दिया है” शेष छात्रों की छात्रवृत्ति मॉड्यूल में फीडिंग किस प्रकार संभव है?
उत्तर- Final Submit’ के बाद भी आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु केवल शेष बचे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति मॉड्यूल के सभी चरण पूर्ण कर छात्रवृत्ति आवेदन पुनः ‘Final Submit करे।
प्रश्न 30: छात्रवृत्ति की दर गलत फीड हो गयी है तथा Final Submit हो गया है। कैसे सही किया जाना संभव होगा?
उत्तर: छात्रवृत्ति मॉड्यूल फीडिंग की अंतिम तिथि पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर छात्रवृत्ति की दर सही करावें ।
छात्रवृत्ति मॉड्यूल में ‘IDENTIFICATION FOR SCHOLARSHIP’ से ‘Remove from List’ के द्वारा delete का चयन कर छात्र का नाम delete करें। यदि आवश्यक हो तो विद्यार्थी मॉड्यूल में ‘कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टि (प्रपत्र 5)’ में छात्र के जाति वर्ग में परिवर्तन करें। अब पुनः छात्रवृत्ति मॉड्यूल में *IDENTIFICATION FOR SCHOLARSHIP’ के द्वारा छात्र को ‘छात्रवृत्ति के लिए पात्र करते हुए सम्पूर्ण चरण पूर्ण कर पुनः ‘Final Submit करें।
प्रश्न 30: प्रथम परख/द्वितीय परख/अर्धवार्षिक के बाद NS0 किये गए विद्यार्थी का नाम रिजल्ट मॉडल में नहीं आ रहा है, NS0 विद्यार्थी का रिजल्ट रिकॉर्ड हेतु कैसे फीड किया जा सकता है?
उत्तर- यदि NS0 करने से पूर्व रिजल्ट की प्रविष्टि नहीं की गयी है तब निम्न प्रक्रिया करें:
NSO किये गए विद्यार्थी का नाम रिजल्ट मॉड्यूल में लाने हेतु विद्यार्थी मॉड्यूल में लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक में SR नंबर फीड करें। अब प्राप्त डाटा में स्थिति’ कॉलम में दिनांक पर क्लिक करें। अब ‘विद्यार्थी निष्कासन/पृथक हेतु प्रविधी से ‘पुनः नियमित करें का चयन करें। अब विद्यार्थी का नाम रिजल्ट मॉड्यूल में दिखाई देने लगेगा। विद्यार्थी के रिजल्ट प्रविष्टि के पश्चात् पुनः ‘लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक से नाम उसी दिनांक को पृथक करें।
31- शिविरा पत्रिका को ऑनलाइन मंगवाना।
शिविरा पत्रिका माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, बीकानेर द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका है। अब शिविरा ऑनलाइन भी subscribe कर सकते है। शिविरा पत्रिका की सदस्यता के ऑनलाइन आवेदन के लिये मुख्य चरण निम्न प्रकार है।
(1) WWW.rajrma.nic.in से शाला दर्पण के Homepage पर जा कर शिविरा पत्रिका के लिए ऑनलाइन आवेदन का चयन करें। इस प्रकार आप www,serviceonline.gov.in पोर्टल पर एक्सेस करेंगे।
(ii) अब बायीं तरफ MENU में “Register Yourself” का चयन कर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। दिये गए मोबाइल नंबर व ईमेल पर प्राप्त OTP सबमिट करने पर रेजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा।
(ii) रजिस्ट्रेशन successful होने के पश्चात रेजिस्ट्रेशन के समय दिए गए लॉगिन व पासवर्ड के द्वारा दायीं तरफ दिये login” से लॉगिन करें।
(iv) लॉगिन के पश्चात बायें तरफ दिए गए MENU के “Apply for Service” व “Online” लिंक चयन द्वारा आवेदन करें व Applicant Information, Subscription Details, Additional Details में सभी जानकारीयां ध्यान से भरे तथा Submit करें।
(v) अब ” Shivira Online Payment and Subscription पेज उपलब्ध होगा। यहाँ आपके द्वारा भरी सम्पूर्ण जानकारी जांच कर प्रिंट लेंवे या पीडीएफ save करें। अब “Make Payment” के द्वारा ‘E-GRAS” से Payment Details पेज open होगा।
(vi)Payment Details की जांच कर पुनः “Make Payment” का चयन करने से E-GRAS पेमेंट पोर्टल open होगा।
(vii) E-GRAS पेमेंट पोर्टल पर “guest का चयन करें व तदुपरान्त बैंक के नाम व “Pay now” के चयन द्वारा “E- CHALLAN’ प्राप्त होगा।
(viii) E-CHALLAN पर “continue को क्लिक कर बैंक इंटरफ़ेस open होगा। बैंक details fill कर शिविरा पत्रिका हेतु ऑनलाइन payment करें।
(xi) Payment successful होने पर ईमेल के द्वारा शिविरा पत्रिका के सफलता पूर्वक सदस्यता का मेल प्राप्त होगा।
(x) शिविरा लॉगिन से “View Submitted Application Form” से आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को देखा जा सकता है।
प्रश्न 32- शाला दर्पण पर प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के मूल पद व मूल विषय परिवर्तन की प्रक्रिया क्या है?
उत्तर: प्रारंभिक शिक्षा (PS/UPS) के कार्मिकों के मूल पद या मूल विषय परिवर्तन सम्बन्धी प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), मुख्यालय के माध्यम से शाला दर्पण अनुभाग, शिक्षा संकुल, जयपुर को भिजवाए जाते है। PEEO के द्वारा forwarding के साथ निम्न डॉक्यूमेंट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराए जाने हैं-
A. -कार्मिक सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ की प्रतिलिपि।
-2012 से पूर्व पदस्थापित कार्मिकों हेतु प्रशैक्षिक (बी.एड. एस.टी.सी.) व शैक्षिक स्नातक (B.Sc., B.A. etc.) स्तरअंकतालिका की फ़ोटो प्रति।
-2012 से बाद पदस्थापित कार्मिकों हेतु नियुक्ति आदेश की प्रति।
B- माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के मूल पद या विषय संशोधन हेतु कार्मिक (प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक इत्यादि) के नियुक्ति/पदोन्नति आदेश की प्रतिलिपि को प्रधानाचार्य के माध्यम से (rmsaccr@gmail.com या bikanersd@gmail.com पर भेजे। L1/L2 के मूल पद या मूल विषय संशोधन हेतु 6d आदेश के साथ शैक्षिक व प्रशैक्षिक योग्यता की प्रतिलिपि प्रधानाचार्य के माध्यम से दी गई ईमेल पर प्रेषित करें।
33-विद्यालय के विभिन्न प्रभारों से सम्बंधित शालादर्पण के कार्य:
राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय की समस्त सूचनाएं online दर्ज की जाती है।
निम्न प्रभार से संबंधित निम्न कार्य शाला दर्पण पर online दर्ज किये जाते हैं।
- परीक्षा प्रभारी
कार्य :- कक्षा 1-10 तक का परिणाम, रोल नं. आवटन, परमोशन, - उत्सव प्रभारी
कार्य :- बालसभा प्रविष्टि
3.छात्रवृति प्रभारी
कार्य :- समस्त छात्रवृति की आनलाईन आवेदन - निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण प्रभारी
कार्य:- पुस्तकों की डिमांड व वितरण - कक्षाध्यापक
कार्य :- मासिक उपस्थिति, नवीन प्रवेश, प्रपत्र 9 विद्यार्थी विस्तृत विवरण, विद्यार्थी NSO - वृक्षारोपण प्रभारी
कार्य :- हरित पाठशाला फिडिंग
7.आईरन फालिग गोली प्रभारी
कार्य :- मासिक प्रविष्टि
8 SDMC&SMC सचिव
कार्य:- त्रैमासिक बैठक, वार्षिक प्रविष्टि - कार्यालय प्रभारी
कार्य :- T C, C C, अध्ययनरत प्रमाण पत्र, कार्यग्रहण/ कार्यमुक्त, कैश बुक Entry - व्यक्तिगत
कार्य :- प्रपत्र 10 कार्मिक विस्तृत विवरण
विशेष:- निम्न प्रभारी अपने प्रभार से सम्बंध मे update रहकर समय पर शाला दर्पण प्रभारी से समन्वय करते हुए सूचना दर्ज करवाने तो कार्य त्वरित गति से सम्भव है।
अचल सम्पत्ति विवरण / immovable Property Return (IPR) ऑनलाइन कैसे करें ?
उत्तर- राजस्थान सरकार कार्मिक विभाग के नवीनतम आदेश क्रमांक प.13 (76) कार्मिक / क-1 / गो. प्र. / 2011 दिनांक 29.06.2021 के निर्देशानुसार समस्त राजकीय कर्मचारियों (पूर्व में केवल राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपना अचल सम्पत्ति विवरण स्वयं की SSO ID से राज काज सॉफ्टवेयर में IPR MODULE द्वारा वर्ष 2020 के लिए (1 जनवरी 2021 की स्थिति में) जुलाई 2021 में 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन करना / भरना अनिवार्य है। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित सभी बोर्ड, निगम, स्वायतशासी संस्थाओं एवं राजकीय उपक्रमों पर लागू होगा। जिन कर्मचारियों द्वारा उक्त सूचना प्रस्तुत नहीं करने पर विजिलेम क्लीयरेंस, पदोन्नति एवं वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं दिए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 14.04.2011 के निर्देशानुसार राज्य के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा 2011 से ही प्रतिवर्ष अचल सम्पत्ति विवरण अनिवार्य रूप से सार्वजनिक किए जा रहे हैं। PR वर्ष 2018 (वर्ष 2017 के लिए) से ही राजपत्रित अधिकारियों द्वारा राज काज सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं।
→ राजकाज के प्रथम बार उपयोगकर्ता (First Time User) हेतु PR ऑनलाइन प्रोसेस सर्वप्रथम आप sso.rajasthan.gov.in पर जाकर login ld मे अपनी Employee Id, पासवर्ड कैप्चा डालकर लॉगिन करें। G2G Apps > Other Active Apps पर क्लिक कर Quick Search मेनू में RAJ KAJ सर्च कर राज काज ICON पर क्लिक करें।
→ यहां स्क्रीन पर कार्मिक अपनी Employee ID Enter कर Fetch Details बटन पर क्लिक करने पर कार्मिक का डाटा SSO व SIP से Fetch होकर दिखाई देगा। जिसने Employee Name & ID आधार नंबट, मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ डेट ऑफ रिटायटलेट, डिपार्टमेंट, सर्विस टाइप, पदलान, बेसिक पे, वर्तमान सेवा में कार्यग्रहण तिथि si पॉलिसी नंबर, Gpt No. आदि शो होंगे। इन्हें जांच ले सही हो तो Please confirm that above details specially Employee ID Aadhaar No. Mobile No Email Id are correct? के आगे Yes पर क्लिक करके आगे बढ़े। कोई गलती होने पर आगे बढ़ने से पूर्व अपनी SSO एवं SIPF प्रोफाइल में अपडेशन करें।
नोट: यहां आधार नंबर के स्थान पर 15 अंकों का Ret. No. (Aadhaar Vault) तो होगा।
Personal Details में सैल्यूटेशन नाम पिता का नाम अंग्रेजी एवं हिंदी में प्रदर्शित होंगे इनमें आवश्यक संशोधन कर ले।
→ Map Service Details Appointing Department Service Type, Cadre, Designation, Scale, Posted Department/Office, Post Name आदि भरते हुए एवं अपने डाटा की जांच करते हुए सही होने पर नीचे hereby confirm that the details provided by me are correct के आगे चेक बॉक्स पर करते हुए Save बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े। यहां Do you want to save the details? का मैसेज शो होगा उसे Yes करें आपकी राजकाज सॉफ्टवेयर पर प्रोफाइल Save हो जायेगी। अब आप अपना 8 भर सकते हैं। अगली स्क्रीन पर MY IPR ऑप्शन पर क्लिक करें।
Note:- Profile में यदि कोई त्रुटि रह गई है तो उसमें IPR भरने से पूर्व Update Profile ऑप्शन से पुन: अपडेशन किया जा सकता है।
→ IPR With No Property: कार्मिक अथवा परिवारजन (पत्नी बच्चों) के नाम से अचल संपत्ति शून्य नहीं होने की स्थिति में Please Check to fill Pe with No Property Return’ के आगे चेक बॉक्स पर क्लिक कर Remarks डालकर Submit करें।
→ IPR With Property: कार्मिक अथवा परिवारजन (पत्नी/बच्चों) के नाम से अचल सम्पत्ति होने पर इसका निम्न विवरण भरकर Save करें।
- प्रॉपर्टी टाइप Agricultural, Commercial Residential, Industrial Others एवं प्रॉपर्टी सब टाइप सलेक्ट करें।
- सम्पति जहां स्थित है उस जिला तहसील गांव का नाम: एडेम लोकेशन ग्रामीण / शहरी, पता, देश, राज्य, जिला, शहर वार्ड, पिन कोड आदि भरे
- यदि स्वयं के नाम पर नहीं है तो बताएं कि किसके नाम पर है और उसका सरकारी कर्मचारी से क्या संबंध है स्वयं डिपेंडेंट, ज्वाइंट में से चयन करें।
- कैसे अर्जित किया गया खरीद पट्टे गिरवी, विटासत, उपहार, या अन्यथा अधिग्रहण की तारीख और व्यक्ति/व्यक्तियों के नाम एवं विवरण के साथ, जिससे अर्जित किया गया भरें।
- उस व्यक्ति संगठन का विवरण जिससे संपत्ति अर्जित की गई थी जाम कॉन्टेक्ट नंबर पता आदि भरें।
- सम्पति से वार्षिक आय:- वर्तमान मूल्य, सम्पति से वार्षिक आय Yes या No, वार्षिक आय आदि भरें।
→एक से अधिक सम्पत्ति होने पर Save and New के द्वारा अगली सम्पति का विवरण भरें।
→उपरोक्त प्रोसेस पूर्ण करने के पश्चात अगली स्क्रीन पर Add / Update / Delete / View IPR / Submit IPR ऑप्शन भी होंगे। सबमिट करने से पूर्व एक बाट PR View करके जांच लें। उसके बाद Submit IPR Verify And Submit पर क्लिक करें। Do you want submit IPR ? After submitting IPR you will not able to edit/delete details का मैसेज को होगा उस पर Yes करे यहां आपको आधार नंबर डालना है Proceed> Enter OTP Verity OTP पर क्लिक करें। Property Details Submitted Successfully के मैसेज पर OK करें अब अंतिम रूप से आपका IPR आधार बेस्ड OTP के माध्यम से E-Sign से हस्ताक्षरित होकर सबमिट हो गया। हैं सबमिट होने का स्टेटस आपको दिखाई देगा। आप IPR 2021 पर क्लिक कर इसकी PDF फाइल डाउनलोड कर लें।
Note:- जिस बाउगर में आप ये कार्य कर रहे है. यदि कोई टेक्निकल समस्या आए तो ब्राउजर का ब्राउजिंग डाटा Cache File, Cookies, History Clear कर पुन: लोगिन कर प्रयास करें।
→IPR Pdf File में Validity Unknown/ Signature Not Verified ? आ रहा है इसे सही / E-Sign वैटीफाई कैसे करें:
अपने PC / Laptop में IPR Pdf फाइल को Adobe Acrobat Reader DC सॉफ्टवेयर में ओपन करें। कर्मट को Validity known / Signature Not Verified ? पर ले जाकर क्लिक करें। उसके बाद निम्न स्टेप को फॉलो करते हुए क्लिक करते जाए।
signature Properties> Show Signer’s Certificates> Trust> Add to Trusted Certificates OK> Certified Documents > सभी Check Box पर OK Validate Signature > Close आपकी IPR. Pdf फाइल पर अब Signature Valid हो चुके हैं।