जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2020-21) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ हो गए है । ऑनलाइन आवेदन निम्न वैबसाइट से निशुल्क भरे जा रहे हैं-
www.navodaya.gov.in
www.nvsadmissionclasssix.in
आवश्यक योग्यताएँ
आवेदक वर्तमान सत्र 2019-20 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2007 से 30-04-2011 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) है ।
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे-
1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है इस वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है।
2-आवेदक की फोटो
3-आवेदक के हस्ताक्षर
4-परिजन के हस्ताक्षर
(नोट – उपरोक्त सभी दस्तावेज़ अपलोड करते समय JPG FORMAT में हो तथा 10-100kb तक होने आवश्यक हैं। )
आवेदन की अंतिम तिथि व परीक्षा की तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि- 15-09-2019
परीक्षा की तिथि- 11-01-2020 समय 11.30 AM
Note-ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है ।
online आवेदन की प्रक्रिया
online आवेदन की प्रक्रिया के दो चरण है –
1- पंजीकरण (Registration.)
2- व्यक्तिगत जानकारी भरना (Submission of Personal Details (including uploading of Images). Kindly keep the Scanned copy of Candidate’s Signature, Parent’s Signature, Candidate’s Photograph and Class V Certificate ready before filling up Personal details.)
Important Dates Regarding Admission in Class VI (2020-21) in Jawahar Navodaya Vidyalaya
Event | Date |
Online Registration Starts | July 1, 2019 |
Last Date for Online Registration | September 15, 2019 |
Admission test for Phase I | January 11, 2020 11.30 AM |
– | – |
संभावित परीक्षा पैटर्न
Subject | Time | Weightage |
---|---|---|
Mental Ability | 60 Minutes | 50 % |
Arithmetic | 30 Minutes | 25 % |
Language | 30 Minutes | 25 % |