संशोधनकैसे करना है ?कौन करेगा ?
1कार्मिक का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक में संशोधनकार्मिक द्वारा के स्वयं के SSO Login से SI Portal पर करना है।
url- sso.rajasthan.gov.in
कार्मिक स्वयं करेगा
2उपरोक्त का पै-मेनेजर पर संशोधन करनाकार्मिक द्वारा पे-मेनेजर के स्वयं के (Staff Login) लाॅगिन से Master Data Request> Personal Detail request पर verify करना है।
url-paymanager.nic.in
कार्मिक स्वयं करेगा
3फैमेली डिटेल/बच्चों के डिटेल में संशोधन
(यदि बच्चे का नाम हटाना हो तो उसके साथ बैंक एकाउण्ट नम्बर नहीं होना चाहिये)
कार्मिक द्वारा पे-मेनेजर के स्वयं के लाॅगिन से Master Data Request> Personal Detail Updation पर करना है।कार्मिक स्वयं करेगा
4Contact Detail अपडेट करनाकार्मिक द्वारा पे-मेनेजर के स्वयं के (Employee Login) लाॅगिन से Master Data Request> Personal Detail Updation पर करना है।कार्मिक स्वयं करेगा
5फोटो/हस्ताक्षर/अंगुठे का निशान अपडेट करना।
(फोटो साइज-50 केबी तक, हस्ताक्षर 10 केबी तक)
कार्मिक द्वारा पे-मेनेजर के स्वयं के (Employee Login) लाॅगिन से Master Data Request> Personal Detail Updation पर करना है।कार्मिक स्वयं करेगा
(डीडीओ द्वारा भी किया जा सकता है।)
6बैंक डिटेल में परिवर्तन करना।कार्मिक द्वारा पे-मेनेजर के स्वयं के (Employee Login) लाॅगिन से Master Data Request> Bank Detail Updation पर करना है।कार्मिक स्वयं करेगा
(बैंक पासबुक का प्रथम पृष्ठ स्केन करके अपलोड करना है।)
7Scheme, Numbers & Dates Updationकार्मिक द्वारा पे-मेनेजर के स्वयं के (Employee Login) लाॅगिन से Master Data Request> Personal Detail Updation पर करना है।कार्मिक स्वयं करेगा

यथा सम्भव सभी संशोधन एक साथ करके एवं जहां आवश्यक हो वहां पर पीडीएफ फाईल (PDF File) को अटेच करके डीडीओ (DDO) को उक्त सभी रिक्वेस्ट (request) एक साथ फाॅरवर्ड करावें। डीडीओ एक कार्मिक की उन सभी रिक्वेस्ट को एक साथ एपु्रव करके एचओडी (HOD) स्तर पर फाॅरवर्ड करते है एवं एचओडी द्वारा एपु्रव(approve) होने के पश्चात संशोधन अन्तिम रूप से मान्य होते है।कभी कभी कुछ स्थितियों में कार्मिक डाटा सही दिखाई नहीं देते है ऐसे में इन्टरनेट ब्राउजर Chrome/firefox काम में लिये जा सकते है।

डीडीओ द्वारा अपने अधीन कार्मिक का डाटा संतोषप्रद होने पर ही उपलब्ध वेरिफाई एम्प्लाॅई डिटेल (Verify employee detail) पर क्लिक करके कार्मिक का डाटा को उच्च स्तर पर फाॅरवर्ड करेंगे। इस प्रक्रिया में ई-साइन डोंगल कम्प्यूटर में लगाकर रखें। अन्तिम रूप से डीडीओ से सम्बन्धित कार्मिक के डाटा कार्यालयाध्यक्ष एचओडी (HOD) द्वारा उन पर ई-साइन करके वेरिफाई किये जायेंगे। (कार्यालयध्यक्ष एचओडी का अर्थ है वो अधिकारी जिसके द्वारा आपको आईएफएमएस से बजट आवंटन किया जाता है।)
पोस्ट वेरिफिकेशन के आप्सन (Post Verification Option) से डीडीओ अपने अधीन अतिरिक्त स्टाफ को किसी अन्य रिक्त पद पर समायोजित कर सकते है। किसी पद विशेष में आवंटित पदों के अतिरिक्त यदि कोई भी कार्मिक कार्य कर रहा है तो उस पद पर कार्यरत समस्त कार्मिकों का वेतन रूक सकता है। अतः समायोजन अतिआवश्यक है।

SSO Login द्वारा SI Portal नाम/पिता का नाम/जन्म दिनांक के संशोधन का स्क्रीन शाॅट

कार्मिक द्वारा स्वयं के लाॅगिन से डाटा संशोधन का स्क्रीन शाॅट

डीडीओ लाॅगिन से कार्मिक द्वारा भेजी गयी रिक्वेस्ट को एप्रुव करने के लिये मेन्यू का स्क्रीन शाॅट