राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर

क्रमांक रास्कूशिप / मॉनिटरिंग / विविध / 2021-22/ 1274                   दिनांक 06.07.2021

सत्र 2021-22 में विद्यालयों में संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों
के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु दिशा-निर्देश

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं
पदेन जिला परियोजना समन्वयक,
समग्र शिक्षा समस्त जिले ।

विषय – सत्र 2021-22 में विद्यालयों में संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु विद्यालय आवंटन एवं सघन मॉनिटरिंग बाबत्।
संदर्भ- कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के पत्र क्रमांक शविरा / माध्य / गुणवत्ता / 2021-22 दिनांक 20 / 06 / 2021

उपर्युक्त विषयान्तर्गत एवं संदर्भित पत्र के क्रम में कोविड- 19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं गृह विभाग की गाइडलाईन के अनुरूप राज्य के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 7 जून से नवीन शैक्षणिक सत्र 2021-22 प्रारंभ हुआ है। वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन हेतु विभिन्न नवाचार निरंतर जारी है। इन नवाचारों में “आओं घर में सीखें 2.0″, “बैक टू स्कूल”, “शिक्षा दर्शन”, “शिक्षा वाणी” एवं “मिशन समर्थ” इत्यादि कार्यक्रम प्रमुख है।

राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सत्र 2021-22 में संचालित किए जा रहे समस्त शैक्षणिक नवाचारों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इन कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुधार हेतु सघन मॉनिटरिंग सम्बलन एवं अवलोकन वांछनीय है। इस हेतु विद्यालयों का अवलोकन कर मॉनिटरिंग एवं सम्बलन प्रदान किए जाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं। राज्य में शिक्षा विभाग के ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विद्यालय अवलोकन हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों हेतु प्रतिमाह के निम्नांकित मानदण्ड निर्धारित किये जाते हैं :-

समस्त अवलोकनकर्ता अधिकारी निर्धारित मानदण्डानुसार विद्यालय अवलोकन कर निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा निर्धारित मॉनिटरिंग प्रारूप में सूचना भरकर निर्देशानुसार प्रेषित करेंगे। साथ ही समग्र शिक्षा द्वारा संचालित शाला सम्बलन कार्यक्रम तथा निर्माण कार्यों के निर्धारित प्रारूप अनुसार प्रपत्र भरकर ऑनलाइन / ऑफलाईन फीडिंग करेंगे।

अवलोकनकर्ता अधिकारी द्वारा की जाने वाली मॉनिटरिंग हेतु सामान्य दिशा-निर्देश –

  1. समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उपरोक्त सारणी में अंकित अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह CRC विद्यालय के अवलोकन हेतु पृथक से दिशा-निर्देश जारी कर अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करायेंगे। (जिला स्तर पर CRC विद्यालयों का आवंटन इस प्रकार से किया जाए कि सभी CRC विद्यालय प्रत्येक माह अवलोकित किया जा सके)
  2. जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों के अधिकारियों में विद्यालयों का आवंटन कर उनको वॉट्सअप ग्रुप में जोड़ा जाए तथा विद्यालय भ्रमण कर विद्यार्थियों, अभिभावकों से ऑनलाईन / ऑफलाईन सम्पर्क स्थापित करेंगे।
  3. प्रत्येक अधिकारी विद्यालय अवलोकन के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक, भौतिक, सामुदायिक गतिविधियों तथा कोविड महामारी के दौरान संचालित नवाचारात्मक गतिविधियों की गहनता से मॉनिटरिंग कर सुधार हेतु आवश्यक कार्य संपादित करेंगे। 4. अवलोकनकर्ता अधिकारी स्वंय नवाचारों के माध्यम से जारी शिक्षण / अध्यापन की मॉनिटरिंग कर शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रेरित करने का कार्य भी करेंगे तथा शैक्षिक सम्बलन प्रदान करेंगे।
  4. अवलोकनकर्ता अधिकारी अपने अवलोकन के दौरान शैक्षणिक नवाचारों की पहुँच सुनिश्चित करने हेतु एसडीएमसी / एसएमसी / समुदाय के सदस्यों व जन प्रतिनिधियों के साथ परिस्थिति अनुसार सम्पर्क करेंगे।
  5. जिन विद्यार्थियों के पास डिजिटल पहुँच नहीं है ऐसे विद्यार्थियों की शिक्षा की निरन्तरता हेतु भामाशाह, समाजसेवी संस्थाए इत्यादि से सम्पर्क कर संसाधन उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रयास करेंगे।
  6. “आओं घर में सीखें 2.0”, “बैक टू स्कूल”, “शिक्षा दर्शन”, “शिक्षा वाणी” एवं “मिशन समर्थ” इत्यादि कार्यक्रम की सुनिश्चित्ता हेतु ब्लॉक स्तर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में पीईईओ, यूसीईईओ एवं अन्य अधिकारी / सदस्यों के साथ माह में 2 बार वी. सी. के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे।
  7. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला / ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत समस्त सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता के साथ विद्यालयों / छात्रावासों में किए जाने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु जिला स्तर पर माह में 2 बार वी.सी. के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे ।
  8. समस्त अवलोकनकर्ता मानदण्डानुसार नियमित विद्यालय अवलोकन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही एक ही विद्यालय का बार-बार अवलोकन न किया जाकर हर बार अलग-अलग विद्यालयों का अवलोकन करेंगे ।
  9. एक ही कार्यालय के अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अवलोकन की कार्ययोजना इस प्रकार से तैयार करेंगे कि कार्यालय की स्थानीय व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
  10. गुणवत्ता प्रकोष्ठ, समग्र शिक्षा जयपुर द्वारा समय-समय पर जारी किए गए शाला सम्बलन
    कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करेंगे।
  11. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक ब्लॉक व जिले की निरीक्षण रिपोर्ट मय निर्धारित मापदण्डों के एकत्रित कर, संकलित रिपोर्ट विश्लेषण पश्चात मय अपनी टिप्पणी के परिषद् स्थित मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

संलग्न : सत्र 2021-22 में विद्यालयों में संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर से जारी निर्देश |

राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त

Download

स्माईल 3.0 विद्यालय प्रबोधन प्रपत्र