विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/
देवनारायण गुरूकुल योजना )

1योजना का नामविशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ देवनारायण गुरूकुल योजना ) कक्षा 6 से 12
2योजना का संक्षिप्त परिचयराज्य के अनु.जाति, अनु.जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग के कक्षा 5 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से निर्धारित संख्या में चयन कर, कक्षा 6 में राज्य सरकार द्वारा चयनित निजी उच्च प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है ।
3योजना प्रारम्भ किये जाने का वर्ष1-अजा/अजजा विभागीय वर्ष 1961-62
2-अजजा टी.ए.डी वर्ष 2001-02
3-एम.बी.सी. देव.गुरू.योजनावर्ष 2011-12
4लाभान्वित वर्गअनु.जाति, अनु.जनजाति एवं अति पिछड़ा संवर्गों के विद्यार्थी
5योजना की पात्रताविद्यार्थी को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए।
विद्यार्थी राजकीय/निजी विद्यालय से कक्षा 5 में न्यूनतम सी-ग्रेड से उत्तीर्ण हो ।
विद्यार्थी के माता पिता/संरक्षक आयकरदाता नहीं हो ।
विद्यार्थी राजस्थान राज्य का मूलनिवासी हो ।
योजना में एक माता-पिता की दो संतानें ही पात्र होंगी।
प्रतिवर्ष चयन हेतु निर्धारित रिक्तियां –
योजना छात्र छात्रा योग
1 अजा/अजजा विभागीय 300 200 500
2 एम.बी.सी. देव.गुरू.योजना 300 200 500
3 अजजा टी.ए.डी. (5 जिले ) 170 130 300
4 अजजा टी.ए.डी. (28 जिले )120 80 200
6योजना में देय सुविधाएंनिजी उच्च प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय को देय राशि
क्र.सं प्रदत्त सुविधाओं के लिए
1. प्रवेश-शिक्षण शुल्क
2. स्वच्छ आवास एवं बिस्तर
3. पोशाक ( विद्यालय व छात्रावास हेतु )
4. पाठ्यपुस्तकें व लेखन सामग्री
5. गुणात्मक शिक्षा
(देय राशि-अधिकतम 50,000/- प्रति विद्यार्थी वार्षिक अथवा विद्यालय द्वारा व्यय की गई वास्तविक राशि, जो भी न्यून हो)
7योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्यालयसम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक- मुख्यालय
8योजना में आवेदन प्रस्तुत करने के कार्यालय का नाम व पतासम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक- मुख्यालय
9योजना में आवेदन के साथ संलग्न
किये जाने वाले दस्तावेज
1.जाति प्रमाण-पत्र,
2.आय प्रमाण-पत्र
3.कक्षा 5 अंकतालिका की प्रति
4.भामाशाह व आधार नंबर
5.मूलनिवास प्रमाण-पत्र
6.माता-पिता का स्वघोषणा पत्र
10योजना का लाभ लेने के लिए सम्पर्क सूत्रसम्बन्धित संस्था प्रधान/जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक- मुख्यालय
11भारत सरकार एवं राज्य सरकार की
हिस्सा राशि का अनुपात
शत-प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा देय तथा अजजा टी.ए.डी. का जनजातिय क्षैत्रीय विकास विभाग, उदयपुर द्वारा देय
विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/
देवनारायण गुरूकुल योजना )