बजट घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजनान्तर्गत बेरोजगार युवाओं को ईन्टर्नशिप करवाये जाने हेतु राजकीय विभागों की सूची –

क्र.सं.विभागपद / कार्य
1राजस्व विभागपटवारी की सहायता लिपिकीय व अन्य निर्देशित कार्य
2कृषि विभाग, बागवानी विभागकृषि योजनाओं का प्रसार कृषक सहायता
3पशुपालन विभागडेयरी पशुपालन योजनाओं का प्रसार पशुधन सहायता
4आयुर्वेद विभागचिकित्सा, कम्पाउण्डर सहायता
5सर्किट हाउसरिसेपरननिस्ट हाउसकीपिंग
6सहकारी विभागग्राम सेवा सहकारी समिति कृषि ऋण आदान प्रदान में सहायता
7शिक्षा विभागप्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन
8तकनीकी शिक्षा विभागपोलिटेक्निक आई टी आई में अध्यापन
9रोजगार विभागकरीयर कौंसलिंग में सहायता
10जलदाय विभागजल जीवन निशन का कार्य
11सार्वजनिक निर्माण विभागB. Tech (Civil) द्वारा पर्यवेक्षण
12वन विभागवृक्षारोपरण पर्यवेक्षण, नर्सरी, वन सुरक्षा
13गृहरक्षा विभागहोमगार्ड सहायता
14उद्योग विभागरोजगार योजनाओं में सहयोग
15सूचना प्रौद्योगिकी विभागसूचना सहायक सहायता
16महिला एवं बाल विकास विभागआगनबाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता की सहायता
17श्रम विभागBOCW व CESS में श्रमिक सहायता
18चिकित्सा विभागनर्सिंग बी, फार्मा, लेब टेक्नीशियन में सहायता
19पुलिस विभागपुलिस, ट्रैफिक में सहायता
20समाज कल्याण विभागपेंशन, छात्रवृति छात्रावास सहायता
21पर्यटन विभागपर्यटक गाईड सहायता
22ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागनरेगा में मेट, विभागीय कार्य
23परिवहन विभागलिपिकीय कार्य, कोसलिंग कार्य उड़नदस्तों के साथ सहयोग

नोट = उपरोक्त विभाग, पद, कार्य मार्गदर्शक के रूप में है। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति स्थानीय आवश्यकतानुसार अन्य विभाग कार्यालय पद आदि सूची में शामिल कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना – 2021 में प्रार्थी द्वारा योजना की शर्तों को पूर्ण करने संबंधी स्व-घोषणा

मैं………………… ……………… ……… पुत्र / पुत्री / पत्नि श्री…………… ……………… ……………  ……….. …….घोषणा करता हूँ/करती हूँ :

(i) वे बेरोजगार इन्जीनियर्स जो कि राज्य सरकार की बेरोजगार इन्जीनियर्स को बगैर निविदा आमंत्रित किये जाने की योजना के तहत पात्रता रखते हैं तथा जिनके द्वारा इसका लाभ लिया जा रहा है।
(ii) इस प्रकार के बेरोजगार जो कि स्नातक उपाधि के पश्चात भी अपनी शिक्षा निरन्तर रख रहे है।
(iii) इस प्रकार के बेरोजगार स्नातक जो कि किसी अन्य रोजगार योजना जैसे कि PMGSY & MNREGA के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं। MNREGA अथवा BOCW में श्रमिक के रूप में पंजिकृत हो।
(iv) ऐसे बेरोजगार स्नातक जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय दो लाख रूपये से अधिक हो।
(v) पूर्व में प्रचलित अक्षत योजना 2007 या अक्षत कौशल योजना 2009 या अक्षत योजना (राज्य बेरोजगारी भत्ता योजना-2012) या मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2019 में लाभ प्राप्त कर चुके आशार्थी।
(vi) जिनको सरकारी विभाग या संस्था द्वारा पदच्युत कर दिया गया हो।
(vii) जिनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज हो ।
(viii) जो सरकारी / निजी क्षेत्र में सेवारत हो या जिनका स्वयं का रोजगार हो ।
(ix) जो केन्द्र या राज्य सरकार की किसी भी अन्य योजना के अन्तर्गत छात्रवृति सहायता या लाभ प्राप्त कर रहे हो।
(x) मेरे परिवार में मेरे सहित अधिकतम 2 पात्र व्यक्तियों ने आदिनांक तक अक्षत योजना 2007 या अक्षत कौशल योजना 2009 या अक्षत योजना (राज्य बेरोजगारी भत्ता योजना 2012 ) या मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2019 में भत्ता प्राप्त किया हो।

उपरोक्त स्व-घोषणा पत्र के बिन्दु संख्या (i) से (x) तक मुझ पर लागू नहीं होते तथा मैं योजनानुसार अपात्र नहीं हूँ। यदि उपरोक्त घोषणा पत्र बाद में झूठा साबित होने पर भारतीय दंड सहिता, अपराध दंडसंहिता तथा अन्य विधि सम्मत कानून के तहत कार्यवाही हेतु मैं स्वयं जिम्मेदार रहूँगा / रहूँगी।

प्रार्थी के हस्ताक्षर एवं नाम

ईन्टर्नशिप प्रमाण पत्र का प्रारूप

कार्यालय का नाम…………………………………………………………………………………………………………

ईन्टर्नशिप प्रमाण पत्र

क्र.स.:-                                                                                                                                          दिनांक :

यह प्रमाणित किया जाता है कि प्रार्थी सुश्री / श्री / श्रीमति…………………. ………………….. …………..  पिता/पत्नि का नाम श्री…………………. ………………….. ……………….. निवासी…………. ………………… ……. तहसील……………. …………..  .. विधानसभा क्षेत्र………………….. जिला… …………………….. …………………… रोजगार कार्यालय पंजीयन संख्या……………… ………………. ने दिनांक…………………………. .से दिनांक ………. ………………… तक इस कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य अनुभव सीखने हेतु लगातार इन्टर्नशिप की है।

यह प्रमाण पत्र केवल बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए ही मान्य है। इसके आधार पर अन्य किसी नौकरी में प्राथमिकता अथवा श्रम या अन्य कानूनों के अन्तर्गत दावा / क्लेम स्वीकार नहीं किया जायेगा।

हस्ताक्षर
कार्यालयाध्यक्ष की मोहर