मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य की सभी महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022 का शुभारंभ किया है। राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के 1 करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को राजस्थान निःशुल्क स्मार्ट फोन योजना का लाभ मिलेगा। जिसमे राजस्थान सरकार द्वारा सभी महिलाओं को निःशुल्क स्मार्ट फोन प्रदान किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना उद्देश्य

माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवारों को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से “मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना” की घोषणा की गयी। जिसके अंतर्गत प्रदेश की लगभग 1.33 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को 3 वर्ष की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ निःशुल्क स्मार्ट फोन दिया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 2,500 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष व्यय किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना आवेदन के लिए पात्रता

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़े हुए प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया ।
  • निःशुल्क स्मार्ट फोन लेने के लिए महिला का आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना स्मार्ट फोन की विशेषताएं

  • मेड इन इंडिया स्मार्ट फोन होंगे।
  • 5.8 इंच की डिस्प्ले होगी।
  •  4000 एमएच बैटरी होगी।
  • 2 जीबी रैम एवं 32 जीबी मेमोरी होगी।
  •  स्मार्ट फोन में ओक्टा कोर 1.6 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर होगा।
  • इसमे बैक कैमरा 8 मेगापिक्सेल तथा सामने का कैमरा 5 मेगापिक्सेल का होगा।
  • इसमे 3 साल तक हर माह फ्री कॉलिंग एवं 20 जीबी 4 जी डेटा फ्री मिलेगा।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना दस्तावेज़

  • चिरंजीवी योजना कार्ड
  • जनआधार कार्ड
  • SSO ID पर रजिस्ट्रेशन

नोडल विभाग– सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (DOIT&C)

योजना के लाभ

  • इस योजना का केंद्र डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है।
  • ग्रामीण महिलाओं की टेक्नोलॉजी की समझ को बढ़ावा देना है।
  • इस योजना से डिजिटल सेवा को आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा।
  • राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं की एप्लिकेशन पहले से ही इन्स्टाल होगी।

FAQ

प्रश्न- मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा फ्री मोबाइल योजना क्या है?
उत्तर- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के माध्यम से राज्य में महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन वितरित होंगे और इसमें द्वारा 3 वर्ष के लिए इंटरनेट सेवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएंगी। जो भी महिलाएं चिरंजीवी योजना से जुड़ी हैं उन्हें यह स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

प्रश्न- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का नाम क्या है?
उत्तर- राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का नाम मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना है। इस योजना के अंतर्गत चिरंजीवी योजना में जुड़े परिवार की महिला को एक फ्री स्मार्टफोन एवं इंटरनेट डाटा प्रदान किया जाएगा।

प्रश्न- डिजिटल सेवा राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिए ऑनलाइन वेबसाइट क्या है?
उत्तर- राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा फ्री मोबाइल योजना के लिए कोई विशेष ऑनलाइन वेबसाइट नहीं है। यह मोबाइल चिरंजीवी योजना में जुड़े परिवार के मुखिया महिला को सीधे ही प्रदान किये जायेंगे |