श्रीमान निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा एवं पं.राज (प्रा.शि.) विभाग राजस्थान, बीकानेर द्वारा उनके आदेश क्रमांक शिविरा / प्रार/ ऑनलाइन शिक्षण / 19570/2020/1905 दिनांक 29.01.2021 स्माइल 2.0 संचालन प्रगति एवं शाला दर्पण पोर्टल हेतु जारी दिशा निर्देश ।
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि कोविङ-19 के कारण विद्यार्थियों के शिक्षण अधिगम को नियमित रखने हेतु स्माइल कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में दिनांक 02.11.2020 को प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, जयपुर की अध्यक्षता में वी सी. आयोजित की गयी थी। जिसमें स्माइल-2.0 की कक्षावार विषयवस्तु के साथ-साथ गृहकार्य एवं कक्षा अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों की मूल्यांकन व्यवस्था, विद्यार्थियों तक पाठ्यपुस्तक एवं कार्य पुस्तिका वितरण की समीक्षा की गयी।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के दौरान ‘आओ घर में सीखें की पहल के माध्यम से घर पर ही कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण कराया जा रहा है। शिक्षण अधिगम की इस ऑनलाइन प्रक्रिया की क्रियान्विति हेतु शाला दर्पण पोर्टल पर स्माइल 2.0 मॉड्यूल प्रारम्भ किया जा चुका है। इस मॉड्यूल में कोविड-19 के कारण विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति न होने के मद्देनजर सोशल मीडिया एवं अन्य गैर परम्परागत साधनों से शिक्षण सामग्री. गृहकार्य प्राप्ति एवं शिक्षक कॉलिंग की सूचनाओं के डाटा की प्रविष्टि की जानी है। इस सम्बन्ध में निम्नांकित दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करावे-
1. जिला/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों हेतु दिशा निर्देश –
- समस्त ए.डी.पी.सी./सी.बी.ई.ओ. को पावन्द करावें कि उनके अधीनस्थ प्रत्येक विद्यालय में संस्थाप्रधान द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर Class Teaching Mapping कर ली गई है।
- प्रत्येक कक्षा अध्यापक अपने शाला दर्पण Staff log in का प्रयोग कर SMILE-2 मेन्यू में Smile Teacher Student Mapping Student Weekly Detail Option में छात्रों की सूचनाएं अपडेट करें।
- सभी संस्था प्रधानों को पाबंद करें कि अपने विद्यालय के लिए शाला दर्पण पर SMILE-2 मेन्यू में Class Teacher Mapping पर जा कर प्रत्येक कक्षा के लिए कक्षाध्यापक का चयन करें साथ ही विद्यालय के सभी कक्षाध्यापकों को विद्यार्थियों का डाटा एंट्री करने हेतु आदेशित करें।
- संस्था प्रधान को प्रति दो सप्ताह (पाक्षिक) का विद्यार्थियों का डाटा भरने हेतु पावन्द करावें।
2. संस्था प्रधान एवं कक्षाध्यापकों हेतु दिशा निर्देश –
- शाला दर्पण पोर्टल पर स्टॉफ लॉगिन पर कक्षाध्यापक द्वारा log in किया जावे।
- संस्था प्रधान द्वारा की गयी मैपिंग की Details को देखकर स्वयं की कक्षा की डाटा एंट्री कक्षाध्यापक द्वारा की जावे।
- Smile Teacher Student Mapping में कक्षाध्यापक अपनी Mapping कक्षा का चयन करें और show click करे।
- प्रत्येक विद्यार्थी के लिए शिक्षण सामग्री से अधिगम का माध्यम एवं गृहकार्य प्राप्ति का वास्तविक माध्यम चुनें। यह डाटा एक बार ही चयन करना है।
- Student Weekly Detail से अपनी Mapped कक्षा का चयन करें। उस वर्ष महीने सप्ताह का चयन करें जिसके लिए डाटा Update कर रहे हैं और फिर show click करें।
- Student Weekly Detail को शाला दर्पण पर माह में दो बार (पाक्षिक) अपलोड करें।
- Student Weekly Detail के Option से Mapped कक्षा का चयन कर अभ्यास की जाँच, संग्रहण एवं विद्यार्थी से फोन पर जुड़ने की तिथि का चयन करें।
- उक्त अपडेट से सम्बन्धित जानकारी विषयाध्यापकों से प्राप्त करनी हैं। यह डाटा प्रत्येक सप्ताह भरना होगा। विषयाच्यापक का दायित्व होगा कि वह कक्षाध्यापक को विद्यार्थियों का समस्त विवरण प्रेषित करे।
- स्माइल 2.0 के तहत सभी शिक्षकों को हर सप्ताह विद्यार्थियों से फोन कॉल के माध्यम से जुडे रहना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि कोई विद्यार्थी सम्पर्क से छूट नहीं जावे एवं शिक्षण में निरन्तरता बनी रहे।
विदित रहे है कि अब तक शिक्षक गूगल फॉर्म के माध्यम से सूचना प्रेषित कर रहे है लेकिन o1.02.2021 से इस प्रक्रिया में बदलाव किया जायेगा एवं गूगल फॉर्म बंद कर दिये जायेंगे। अब यह प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल पर SMILE-02 मॉड्यूल पर अपडेट की जानी है इस मॉड्यूल के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त होगी ताकि जिससे राज्य के शैक्षणिक उन्नयन हेतु सतत् प्रयास जारी रखे जा सके। अतः शिक्षण अधिगम एवं गृहकार्य जाँच प्रगति की रिपोर्ट सभी कक्षाध्यापकों से अपडेट कराये। शाला दर्पण पर डाटा अपडेट रिपोर्ट 80 प्रतिशत से न्यून होने पर अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी जिसके लिए अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
नोट:-1. शाला दर्पण पोर्टल स्माइल-2.0 की प्रत्येक वास्तविक डाटा एंट्री की जावे ताकि विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति की सटीक जानकारी रिकॉर्ड हो सके एवं नवीन शैक्षिक रणनीति की आवश्यकतानुरूप योजना बनायी जा सके।
- स्माइल-20 की मॉनिटरिंग हेतु प्रपत्र अ. ब, स भरने की आवश्यकता नहीं है।
- निरीक्षण के समय स्माइल-2.0 मॉड्यूल की हार्ड कॉपी का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें।