कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर
क्रमांक: शिविरा / माध्य / मा- द / स्माईल 3.0 / 2021-22 / 16 दिनांक: 6.7.21

  1. समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा
  2. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक / प्रारम्भिक |

विषय : राज्य में संचालित राजकीय विद्यालयों का पाक्षिक प्रबोधन करने बावत।

उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि राज्य स्तर पर वर्तमान में संचालित ” आओ घर में सीखें 2.0″ के प्रभावी प्रबोधन हेतु आप अपने संभाग व जिले में संचालित राजकीय विद्यालयों का पाक्षिक (माह में 2 बार) प्रति पाक्षिक 15 विद्यालयों (माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय) का प्रबोधन करेंगे। प्रबोधन के समय उन विद्यालयों को प्राथमिकता दे जिनमें आपसे पूर्व जिला प्रभारी द्वारा प्रबोधन नही किया गया हो। प्रबोधन स्थल के 4-5 फोटोग्राफ मय प्रबोधन प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में भ्रमण उपरान्त निर्धारित ई-मेल आईडी 2.0smile123@gmail.com पर भेजना सुनिश्चित किया जाए।

उपर्युक्त अधिकारी अपने विजिट के दौरान निम्नांकित बिन्दुओं का प्रबोधन करेंगे तथा इस हेतु विद्यालय को मार्गदर्शन देंगे:-

1- शाला दर्पण पर स्माईल मॉडयूल की प्रविष्टियों का अपडेशन ।
2- विद्यार्थियों की वर्कशीट एवं पोर्टफोलियों का संधारण का अवलोकन |
3- विद्यार्थियों के साप्ताहिक क्विज में भागीदारी का प्रबोधन (यह ध्यातव्य रहे कि इस साप्ताहिक क्विज के आधार पर विद्यार्थी का आकलन किया जायेगा ।

संलग्न:- 1. स्माईल 3.0 प्रबोधन प्रपत्र ।

( सौरभ स्वामी )
आई.ए.एस.
निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर

Download

स्माईल 3.0 विद्यालय प्रबोधन प्रपत्र