बालिका शिक्षा को बढावा देने तथा बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिये प्रेरित करने के लिये राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटीयां योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना का उदेश्य प्रतिभाशाली छात्राऐं आर्थिक कारणों से अपना अध्ययन बीच में नहीं छोडे इसलिये इस योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले से चार मेधावी छात्राओं का चयन किया जाता है जिसमें राजकीय विद्यालय में अध्ययन करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राऐं, एक बीपीएल परिवार की छात्रा जिसने जिला स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हो तथा एक सर्वाधिक अंक लाने वाली अनाथ छात्रा जिसके माता-पिता दोनों का देहान्त हो चुका हो चयन किया जाता है। पात्र सभी छात्राओं को माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। प्रत्येक जिले से चार छात्राओं का चयन किया जाता है। इस प्रकार कुल 33 जिलों से 132 छात्राओं को यह छात्रवृति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृति राशि शतप्रतिशत राज्य सरकार द्वारा देय है।
योजना के तहत लाभान्वित होने के लिये पात्रता
- ऐसी छात्रा जिसने राजकीय विद्यालय में अध्ययन करते हुऐ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्ािान प्राप्त किया हो तथा न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो।
- ऐसी छात्रा जिसने राजकीय विद्यालय में अध्ययन करते हुऐ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया हो तथा न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो।
- ऐसी बीपीएल परीवार की छात्रा जिसने बीपीएल परिवार की छात्राओं की वरीयता सुची में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया हो।
- ऐसी अनाथ छात्र जिसके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी हो तथा न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो तथा अनाथ छात्राओं की वरियता सुची मंे प्रथम स्थान प्राप्त किया हो, इस योजना के तहत लाभान्वित होने के लिये पात्र है।
- इस योजना के तहत चयनित छात्राओं को स्नात्कोत्तर तक अध्ययन करने तक राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटीयां योजना के तहत देय लाभ
इस योजना के तहत जिला स्तर पर चयनित चार छात्राओं को स्नात्कोत्तर स्तर तक अध्ययन करने तक राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। ऐसी छात्राओं को कक्षा 11 व 12 में अध्ययन करने पर एक मुश्त सहायता के रूप में राज्य सरकार द्वारा 15000 रूपये की प्रतिवर्ष एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाती है। यदि छात्रा छात्रावास या कोचिंग सेन्टर को दी गयी शुल्क की राशि के बिल प्रस्तुत करती है तो एक लाख रूपये तक के बिलों का प्रतिवर्ष पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। चयनित छात्राओं द्वारा स्नातक अथवा स्नात्कोत्तर स्तर तक अध्ययन किया जाता है तो राज्य सरकार द्वारा स्नातक तथा स्नात्कोत्तर तक अध्ययन के लिये 25000 रूपये प्रतिवर्ष एकमुश्त सहायता राशि प्रदान करती है। यदि छात्रा द्वारा छात्रावास/कोचिंग सेन्टर के शुल्क की रसीदें प्रस्तुत की जाती है तो दो लाख रूपये तक की राशि का पुनर्भरण प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
आवेदन कैसे करें
इस योजना के तहत छात्रा को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिये विद्यालय जिसमें छात्रा अध्ययरत है के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय को आवेदन पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।
आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज
छात्रा को राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिये निम्न दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है-
- माध्यमिक परीक्षा उत्र्तीण की अंकतालिका जिसमें छात्रा ने न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो।
- अनाथ बालिकाओं को माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र/अनाथ होने का प्रमाण संलग्न करना आवश्यक है।
- बीपीएल परिवार की बालिकाओं को बीपील राशन कार्ड/बीपीएल होने का प्रमाण, की छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
- बालिका का आधार कार्ड
- भामाशाह अथवा जन आधार कार्ड
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति।
- नियमित अध्ययन प्रमाण पत्र।
यदि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा जिला स्तर की मेरिट में बदलाव किया जाता है तथा बालिकाओं के स्थान में परिवर्तन होता है तो परिवर्तित मेरिट लिस्ट के अनुसार पात्र बालिकाओं को यह छात्रवृति देय होगी। यदि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मेरिट में परिवर्तन से पूर्व इस छात्रवृति का भुगतान बालिकाओं को किया जा चुका है तो दी गयी राशि की वसूली बालिकाओं से नहीं की जायेगी।
इसी प्रकार किसी श्रेणी में एक से अधिक बालिकाऐं चयनित होती है यानि जिला स्तर पर प्रथम अथवा द्वितीय स्थान दो बालिकाऐं प्राप्त करती है तो गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी के अंको के योग के आधार पर बालिका का चयन किया जायेगा। यानि गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी के अंको का योग जिस बालिका के अधिक होगा उसे यह छात्रवृति देय होगी। यदि दोनों बालिकाओं के गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय के अंकों का योग भी समान है तो अधिक उम्र वाली बालिका को इस योजना के तहत यह सहायता देय होगी।
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु कौन पात्र है ?
-मुख्य मंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाऐं, जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनाथ बालिका तथा जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बीपीएल परिवार की बालिका पात्र है।
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटीयां योजना के तहत कितनी आर्थिक सहायता दी जाती है ?
मुख्यमंत्री हमारी बेटीयां योजना के तहत कक्षा 11 व 12 में 15000 रूपये तथा स्नातक एवं स्नात्कोत्तर स्तर पर 25000 रूपये एकमुश्त प्रदान किये जाते है। छात्रावास/कोचिंग सेन्टर शुल्क भुगतान रसीदें प्रस्तुत करने पर नियमानुसार पुर्नभरण किया जाता है।
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटीयां योजना के तहत दी गयी आर्थिक सहायता राशि कौन वहन करता है ?
मुख्यमंत्री हमारी बेटीयां योजना के तहत समस्त आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा दी जाती है एवं वहन की जाती है।
मुख्यमंत्री हमारी बेटीयां योजना हेतु आवेदन किसे करें ?
मुख्यमंत्री हमारी बेटीयां योजना के तहत आवेदन संस्था प्रधान के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक मुख्यालय को किया जाता है।