मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के माध्यम से राजस्थान के समस्त पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से पशुपालकों को दूध बेचने पर रुपए 5 प्रति लीटर के हिसाब से अनुदान राशि राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है। जिससे कि राजस्थान में कुल 5 लाख पशुपालक किसानों को 500 करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया जा रहा है। जिसकी घोषणा राजस्थान सरकार ने हाल ही में कृषि बजट के दौरान सीएम गहलोत ने इसी योजना के माध्यम से की है।
आवेदन के लिए पात्रता
- राजस्थान राज्य के नागरिक हो।
- राजस्थान राज्य के पशुपालक हो।
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना की विशेषताएं
- राजस्थान के पशुपालकों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजना है। > इस योजना के माध्यम से सरकार ने कुल 500 करोड़ का बजट निर्धारित किया है।
- प्रदेश के कुल 5 लाख पशुपालकों को इस योजना के माध्यम से लाभ प्रदान करवाया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से प्रदेश में कुल 10,000 डेयरी की भी स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के लाभ
- राज्य में समस्त पशुपालकों को पशु पालन करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
- पशुपालकों को दुग्ध बेचने पर प्रति लीटर पर 5 रुपये की अनुदान राशि उनके बैंक खातों में दी जाती है।
- युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रदेश में कुल 10,000 डेयरी बूथों की स्थापना की जाएगी।
- इस योजना में प्रदेश में दुग्ध उत्पादन के स्तर को बढ़ावा दिया जा रहा है।
- पशु आहार की गुणवत्ता जांचने के लिए एक आधुनिक लैब का निर्माण किया जाएगा। > सभी ग्राम पंचायत में नंदी शाला का निर्माण किया जाएगा।
- सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये का खर्च पशुओं से खेतों को बचाने के लिए तारबंदी योजनाओं के द्वारा किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट की डिटेल
- पशुओं का विवरण
आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, इसके लिए उन्हें राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किए गए डेयरी बूथों पर जाकर अपने दूध को बेचना होता है। उसके बाद इन डेयरी बूथों के द्वारा पशुपालको को 4 से 5 रुपये प्रति लीटर दूध के हिसाब से अनुदान राशि प्रदान की जाती है। जिससे कि दूध का उचित और अधिक दाम मिल जाता है।
FAQ
प्रश्न मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना किस राज्य की योजना है?
उत्तर- राजस्थान की।
प्रश्न- मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के माध्यम से राज्य के कितने पशुपालकों को इस योजना का लाभ मिलेगा?
उत्तर- इसमें कुल 5 लाख पशुपालकों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रश्न- राजस्थान सरकार की इस योजना में सरकार द्वारा कुल कितना बजट निर्धारित किया गया है?
उत्तर – सरकार ने इसके लिए 500 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।
प्रश्न- इस योजना के अंतर्गत दूध बेचने पर कितनी अनुदान राशि प्रदान की जाती है ?
उत्तर- इसके लिए प्रति लीटर दूध को बेचने पर राजस्थान सरकार 5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से अनुदान राशि प्रदान की जाती है।”