भारत मेरा देश है। समस्त भारतीय मेरे भाई बहिन हैं।
मैं अपने देश से प्रेम करता हूँ तथा मुझे इसकी विपुल एवं विविध थातियों पर गर्व है। मैं इसके योग्य बनने के लिए सदैव प्रयत्न करता रहूँगा।
मैं अपने माता पिता अध्यापक एवं समस्त बड़ों का सम्मान करूँगा तथा प्रत्येक व्यक्ति के साथ शिष्टता व्यवहार करूँगा।
मैं अपने देश एवं देशवासियों के प्रति निष्ठा बनाए रखने की प्रतिज्ञा करता हूँ।
मेरी प्रसन्नता केवल उनके कल्याण एवं उनकी समृद्धि में ही है।