राजस्थान सरकार
कार्यालय आयुक्त, मिड-डे-मील कार्यक्रम, जयपुर
क्रमांक: एफ.4 (322)प्रा. शि./एमडीएम / कुक कम हैल्पर (प्रशि०) / 2014-15 / पार्ट – 1/60 दिनांक: 27-05-2021
समस्त जिला कलक्टर
राजस्थान।
विषय:- मिड डे मील योजना के अंतर्गत कुक कम हैल्पर के मानदेय में राज्य मद में 10 प्रतिशत की वृद्धि बाबत।
उपरोक्त विषयान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा कुक कम हैल्पर के मानदेय में दिनांक 01.04.2021 से 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है। अतः मिड डे मील योजना में कार्यरत सभी कुक कम हैल्परर्स के मानदेय में राज्य मद से रू 132 की वृद्धि (अर्थात रू 1320 से बढ़ाकर रू 1452) 01 अप्रैल 2021 से की जाती है।
यह आदेश वित्त विभाग की आई0डी0 संख्या 152100390 दिनांक 19.04.2021 के द्वारा दी गई सहमति के क्रम में जारी किया जा रहा है।
आयुक्त
मिड डे मील, जयपुर