काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ‘काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना’ संचालित की जा रही है।
इस योजना के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं आवेदन कर सकती है ।जिन्होंने सत्र 2019-20 में किसी भी सरकारी या निजी विद्यालय से सीनियर सेकेंडरी 65% अंको से उत्तीर्ण की हो। सीबीएसई बोर्ड से 75% अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
जिला स्तर पर मेरिट के आधार पर कला वर्ग की 28 विज्ञान वर्ग की 20 व वाणिज्य वर्ग में 3 चयनित छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
किसी भी ई-मित्र केंद्र से ओनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है।
आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर ₹ 40,000 नकद राशि दी जाएगी।
सामान्य वर्ग की छात्राओं को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाना आवश्यक है जिनकी आय 2.5 लाख रुपए से कम हो।
नोट- यदि 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने में एवं ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के बीच अंतराल है तो छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- जनाधार या भामाशाह कार्ड
- नियमित रूप से उपस्थिति का संस्थान द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र यदि लाभार्थी दिव्यांग है तो।