कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर
क्रमांक :- शिविरा / माध्या/ छाप्रोप्र / सी / 60115 / इन्सपायर अवार्ड / 2020-21/ दिनांक: 20-07-2021
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी
माध्यमिक मुख्यालय
एवं
समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
विषय – इन्सपायर अवार्ड-मानक योजना के अन्तर्गत E-MIAS Portal पर सत्र 2021-22 के लिए विद्यार्थियों हेतु ऑनलाईन नॉमिनेशन प्रारंभ करवाने हेतु दिशानिर्देश
प्रसंग – National Innovation foundation (NIF), Gandhinagar (Gujarat) का पत्र क्रमांक 132984 दिनांक 16.07.2021
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली एवं National Innovation foundation (NIF), Gandhinagar(Gujarat) द्वारा कक्षा 6 से 10 तक के स्कूल विद्यार्थियों (आयुवर्ग 10-15 वर्ष) में सृजनात्मक/ नवाचारी सोच विकसित करने के उद्देश्य से इन्सपायर अवार्ड-मानक योजना (Million Minds Augmenting National Aspiration and Knowledge) का संचालन किया जा रहा है। यह योजना देश भर से स्कूली विद्यार्थियों के ऐसे श्रेष्ठ मौलिक / सृजनात्मक विचारों को सम्बल प्रदान करती है जो कि समाजिक आवश्यकताओं एवं उपयोगिता की कसौटी पर खरे उतरते हैं। प्रासंगिक पत्र द्वारा सूचित किया गया है कि E-MIAS (https://www.inspireawards-dst.gov.in//Default.aspx) पोर्टल पर वर्ष 2021-22 हेतु विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन नॉमिनेशन प्रारम्भ करने की दिनांक 15 जुलाई 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक निर्धारित की गई है। आप अपने जिले / ब्लॉक के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधीन संचालित विद्यालयों के संस्था प्रधानों को निर्देशित करते हुए प्रत्येक विद्यालय से 05 श्रेष्ठ नवाचारी विचार प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों का नोमिनेशन अनिवार्यतः करवाना सुनिश्चित करें इस हेतु निम्नांकित बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखें :-
1- आपके जिले के वे विद्यालय जो की E-MIAS Portal (https://www.inspireawards–dst.gov.in/Default.aspx) पर रजिस्टर्ड नहीं है उनके संस्थाप्रधानों को निर्देशित करें कि वे स्वयं अपने विद्यालय का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन उक्त पोर्टल पर आवश्यक रूप से तत्काल करायें। सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र का कोई विद्यालय इस प्रक्रिया में छूट न जाए।
उक्त प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रत्येक विद्यालय के लिए U-DISE Code (Unified District Information System for Education) को अनिवार्य रूप से शामिल करने का निर्णय लिया गया, क्योंकि यह एक अद्वितीय कोड (Unique Code) है जो प्रत्येक विद्यालय के लिए Unique Code होगा।
E-MIAS Portal पर पंजीकृत (Registered) एवं अपंजीकृत (Un-Registered) समस्त विद्यालय (All Government or Private, Aided or Unaided form any National or State Education Board) पोर्टल पर अपने विद्यालय लॉगईन ID से U-DISE Code को जोड़ने एवं अपडेट करने का कार्य अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें E-MIAS Portal पर अपनी लॉगईन ID से (U-DISE Code, E-Mail Verification & Other Important details etc.) का अपडेशन एवं सत्यापन करवाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
2- यह योजना देश भर से 05 लाख से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों से ऐसे (One Million original Innovative ideas) श्रेष्ठ मौलिक / सृजनात्मक विचारों का लक्ष्य रखा गया है जो कि सामाजिक आवश्यकताओं एवं उपयोगिता की कसौटी पर खरे उतरते हैं।
3- सत्र 2021-22 के Online Nomination 15 July 2021 से आरंभ किए जा चुके है अतः समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देशित करे कि विद्यालय स्तर पर विद्यार्थी का ऑनलाईन नॉमिनेशन (www.inspireawards-dst.gov.in) उसके द्वारा प्रस्तुत किए गए श्रेष्ठ मौलिक / सृजनात्मक नवाचारी विचार की गुणवत्ता / श्रेष्ठता के आधार पर किया जाये न कि उसके द्वारा परीक्षाओं में अर्जित प्राप्तांकों के आधार पर तथा प्रत्येक विद्यालय से 05 श्रेष्ठ मौलिक / सृजनात्मक विचारों को E-MIAS web portal (https://www.inspireswards-dst.gov.in/Default.aspx) पर अपलोड अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें।
4- विद्यार्थियों को ऑनलाईन नॉमिनेट करते समय उसके द्वारा प्रस्तुत सृजनात्मक / नवाचारी विचार का सारांश (Synopsis) अपलोड करना आवश्यक है। यह सारांश word या pdf format मे हो सकता है। इसको अपलोड न करने की स्थिति में विद्यार्थी के नवाचारी विचार का चयन योजना मे नही किया जा सकेगा ।
5- समस्त चयनित नवाचारी विचारों के प्रस्तुतकर्ता विद्यार्थियों के बैंक खातों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली द्वारा रु. 10,000/- डीबीटी द्वारा जमा करवाते हुए चयनितों की सूची रामस्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय के E-MIAS Portal लॉगिन पर उपलब्ध करवाई जायेगी। विद्यार्थियों द्वारा उपलब्ध करवाया गया बैंक खाता चालू स्थिति में होना चाहिए।
6- समस्त चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तरीय इंसपायर अवार्ड प्रदर्शनी मे अनिवार्यतः भाग लेना होगा। इन विद्यार्थियों में से 10 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन कर राज्य स्तरीय इंसपायर अवार्ड प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
7- संस्थाप्रधानों को निर्देशित करे कि विद्यालय स्तर पर इस योजना के प्रभावी कियान्वयन हेतु अपने विद्यालय में एक शिक्षक को इंसपायर प्रभारी नियुक्त किया जावे जो कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना से सम्बधित सम्पूर्ण गतिविधियों के संचालन हेतु उतरदायी होगा।
8- वर्तमान में Covid-19 वैश्विक महामारी के कारण विद्यार्थी विद्यालय नहीं जा पा रहे है। अतः इस समय विद्यार्थी Best Innovative Ideas का सृजन कर सकते हैं तथा विद्यालय प्रारंभ होने पर संस्था प्रधान के माध्यम से ऑन लाईन नॉमिनेशन सबमिट करवाए जा सकते हैं।
निदेशक
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान
बीकानेर