Teacher Support Material Guidelines 2022-23
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्
मुख्य भवन ब्लॉक-5 एवं 06
डॉ. एस. राधाकृष्णन् शिक्षा संकुल परिसर, जे.एल.एन मार्ग, जयपुर
क्रमांक : रा. स्कूल.शि.प./ जय / गुणा. शिक्षा / TSM / 2022-23/3258 दिनांक: 19-7-2022
Teacher Support Material दिशा निर्देश 2022-23
नई शिक्षा नीति 2020 में Foundational Literacy and Numeracy (FLN) अन्तर्गत विद्यार्थियों के सीखने में वृद्धि हो इसके लिए आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की सार्वभौमिक प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है जिससे प्रत्येक विद्यार्थी के लिए कक्षा-3 तक मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की दक्षता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें।
“राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु समस्त राजकीय विद्यालयों की कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर के उन्नयन हेतु State Initiative for Quality Education (SIQE) के अन्तर्गत राज्य के विद्यालयों में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन (CCE) बाल केन्द्रित शिक्षण (CCP) एवं गतिविधि आधारित अधिगम प्रक्रिया (ABL) का संचालन किया जा रहा है।
वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट सत्र 2022-23 में Foundational Literacy and Numeracy (FLN) अन्तर्गत Teacher Support Material हेतु शिक्षण अधिगम सामग्री के लिये प्रति शिक्षक @200 रूपये की दर से राशि अनुमोदित की गई है।
कक्षा 1 से 5 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राशि अनुमोदित है। उक्त राशि का उपयोग शिक्षकों द्वारा निम्नानुसार किया जाना है:-
- जिले के निर्धारित लक्ष्य में शिक्षकों की संख्या यू-डायस 2020-21 के आधार पर ली गई है तदनुसार ही ब्लॉक / विद्यालयों को राशि के उपयोग हेतु स्वीकृति जारी की जाए ।
- विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों की संख्या के अनुसार राशि उपलब्ध कराई जाये। जिले को निर्धारित कुल लक्ष्य से अधिक राशि उपयोग नहीं किया जाए।
- सत्र के अन्त में उपयोग की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप G-19 में प्रेषित करें ।
- प्रति शिक्षक / शिक्षिका उपलब्ध कराई जा रही राशि का उपयोग निम्न गतिविधियों में किया जाना है-
• शिक्षकों द्वारा कक्षा शिक्षण के लिए पाक्षिक योजना निर्माण किया जाना है इस हेतु पाक्षिक योजना के प्रपत्र पोर्टल से डाउनलोड कर आवश्यकतानुसार प्रिंट करना ।
• कक्षा शिक्षण के दौरान विद्यार्थियों के रचनात्मक आकलन हेतु विषयवार टर्मवार आकलन सूचक अंकन पुस्तिकाओं ( चैक लिस्ट) का उपयोग किया जाना है।
• कक्षा में विद्यार्थियों के नामांकन के अनुसार विषयवार चैक लिस्ट प्रत्रक की प्रतियां प्रिंट करवाकर उपयोग करना ।
• कक्षा कक्ष में विद्यार्थियों के साथ कराये जा रहे सृजनात्मक एवं मौलिक कार्य के लिये आवश्यक सामग्री क्रय कर उपयोग करना।
• विद्यालय स्तर पर आंकलन हेतु कार्य प्रत्रक, आंकलन प्रत्रक निर्माण एवं विद्यार्थियों को उपलब्धता सुनिश्चित कराने बाबत् ।
• विद्यार्थीवार पोर्टफोलियो संधारण हेतु आवश्यक सामग्री क्रय करना ।
• जिन विद्यार्थियों के पास डिजिटल पहुँच नहीं है उनके लिये वाट्सअप आधारित क्विज के प्रिंट उपलब्ध कराने बाबत् ।
• CWSN विद्यार्थियों के लिये आवश्यक लार्ज टेस्ट आधारित शिक्षण अधिगम सामग्री उपलब्ध कराने बाबत्।
पाक्षिक योजना डायरी, विषयवार चैकलिस्ट एवं आवश्यक सामग्री शाला दर्पण पोर्टल पर SIQE टैब पर अपलोड की हुई है। जिसके आवश्यकतानुसार प्रिंट करवाकर कक्षा कक्षीय गतिविधियों में उपयोग किया जाए।
जिला स्तर से अपेक्षा-
- Teacher Support Material हेतु शीघ्र राशि की स्वीकृति जारी करावें ।
- अविलम्ब ब्लॉक / विद्यालय स्तर तक राशि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे कक्षा कक्षीय गतिविधियों के लिए विद्यार्थियों हेतु आवश्यक सामग्री उपयोग की जा सकें।
- विद्यालय अवलोकन के दौरान सामग्री के उपयोग की प्रभावी मॉनिटरिंग करना ।
ब्लॉक स्तर से अपेक्षा –
- विद्यालय स्तर पर कक्षा 01 से 05 में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों हेतु राशि की पहुँच एवं सामग्री का उपयोग सुनिश्चित कराना ।
- कक्षा कक्षीय गतिविधियों के दौरान सामग्री के उपयोग की प्रभावी मॉनिटरिंग करना
- नियमित रूप से शैक्षिक प्रगति की समीक्षा करना।
पीईईओ / यूसीईईओ से अपेक्षा –
- पाक्षिक योजना डायरी, विषयवार चैकलिस्ट एवं आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराना।
- पाक्षिक योजना की नियमित समीक्षा करना।
- विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति की नियमित समीक्षा करना ।
नोट
• जिस मद के लिए राशि उपलब्ध कराई जाये व्यय उसी मद में ही किया जावे।
• व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित प्रपत्र में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
• कार्यक्रम अन्तर्गत व्यय राशि को PMS पोर्टल पर तत्काल बुक कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
• राशि का उपयोग योजना के दिशानिर्देश, शिक्षा मंत्रालय की गाईड लाईन एवं लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम 2012 एवं नियम 2013 एवं वित्तीय नियमों की पूर्ण पालना करते हुये विहित प्रक्रियानुसार किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
(डॉ. मोहन लाल यादव )
राज्य परियोजना निदेशक एवं
आयुक्त