SHIVIRA PANCHANG 2023 PDF DOWNLOAD शिविरा पंचांग 2023-24 PDF
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक के लिए शिविरा पंचांग (SHIVIRA PANCHANG 2023-24) या संचालन कार्यक्रम जारी किया गया है। पंचांग के अनुरूप क्षेत्राधिकार में विद्यालय संचालन / विभागीय क्रियाकलापों के कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन और क्रियान्वयन किया जायेंगा।
SHIVIRA PANCHANG 2023-24 में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के मुख्य बिंदु-
1 शिक्षा सत्र 26 जून 2023 से 30 अप्रैल 2024 तक रहेगा.
2 प्रथम परख 23 से 25 अगस्त 2023 तक आयोजित होगा
3 द्वितीय परख 19 से 21 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगा
4 अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 11 से 23 दिसम्बर 2023 तक आयोजित होगी
5 तृतीय परख 20 से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित होगा
6 वार्षिक परीक्षा 08 से 25 अप्रैल 2023तक आयोजित होगी
7 वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा 30 अप्रैल 2023 होगी
8 प्रत्येक शनिवार NO BAG DAY रहेगा।
9 मध्यावधि अवकाश – 07 से 19 नवम्बर 2023 तक रहेगा
10 शीतकालीन अवकाश – 25 दिसम्बर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक रहेगा
11 ग्रीष्मावकाश – 17 मई 2024 से 31 मई 2024 तक रहेगा