SDMC के कार्य एवं दायित्व निम्न अनुसार होंगे-
- विद्यालय की विद्यालय सुधार योजना तैयार करना l
- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के निम्न उदेश्यों की प्राप्ति हेतु कार्य योजना बनाकर लक्ष्य प्राप्त करना –
- कक्षा नौ व दस का सकल नामांकन दर बढ़ाना l
- माध्यमिक स्तर की ड्राप आउट दर 25 प्रतिशत से निचे लाना l
- विद्यार्थियों में जीवन कौशल का विकास करना l
- वियालय में आई सी टी का उपयोग सुनिश्चित करना l
- समुदाय की सह-भागिता सुनिश्चित करना l
- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से प्राप्त राशि का रिकॉर्ड संधारण करना l
- समिति अपने कोष का उपयोग Recurring and Non-Recurring मद में कर सकेगी l
- समिति भारत सरकार के वित्तीय मैनुअल के अनुसार व्यय कर सकेगी l
- समिति द्वारा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के लिए सभी गतिविधियों की योजना बनाना, यू डाइस का डाटा एकत्रित करना, योजना की क्रियान्विति एवं मॉनिटरिंग आदि का कार्य करेगी l
- विद्यालय स्तर पर निर्माण संबंधी कार्य तथा शैक्षणिक गुणवत्ता वृद्धि हेतु संबंधित सभी कार्य करेगी l
- समिति की प्रत्येक मीटिंग में नियमित रूप से वित्तीय लेखों का अनुमोदन कराया जाएगा l
- समिति सभी गतिविधियों की प्रगति की सूचना नियमित रूप से ब्लॉक में जिले के अधिकारियों को प्रेषित करेगी l
- समिति की पाक्षिक बैठक रखी जाएगी l
- समिति की मीटिंग हेतु प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा सभी सदस्यों को लिखित में सूचित किया जाएगा l
- बैंक खाते से लेनदेन समिति के अध्यक्ष व सदस्य सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से किए जाएंगे l किसी भी स्थिति में एकल हस्ताक्षर से बैंक से लेन देन नहीं किया जाएगा l