Quesions and Answer for Rajasthan Government Employees

प्रश्न:- RSR  के अनुसार 26A नियम क्या है ?

उत्तर:-  नियम 26 ए पदोन्नती या ACP पर वेतन निर्धारण के लिये है।  ACP पर वेतन निर्धारण नियम26ए के तहत ही होता है, जिसमे वर्तमान 7th pc में नियम 26 ए के अंतर्गत वेतन निर्धारण करते  समय वर्तमान pay matrix level (running pay matrix level) में एक increment व just next pay matrix level में समान स्टेज या समान स्टेज न होने पर just next stage पर वेतन नियतन होगा। जबकि पदोन्नती पर आपका वेतन नियम 26ए के तहत ही निर्धारित हो यह आवश्यक नहीं है।

यदि प्रथम ACP के बाद प्रथम पदोन्नती, द्वितीय ACP के बाद द्वितीय पदोन्नती, और तृतीय ACP के बाद तृतीय पदोन्नती हो तो वेतन निर्धारण में नियम 26ए लागू नहीं होगा, केवल पदोन्नत पद के pay matrix level में वर्तमान वेतन के समान स्टेज अथवा समान सटेज न होने पर just next स्टेज पर वेतन नियतन होगा, यदि पदोन्नत पद का pay matrix level आपके पास पहले से ही है, तो वेतन यथावत रहेगा,इसके विपरीत यदि प्रथम ACP से पहले प्रथम पदोन्नती, द्वितीय ACP से पहले द्वितीय पदोन्नती व तृतीय ACP से पहले तृतीय पदोन्नती हो तो वेतन निर्धारण नियम 26ए के तहत होगा, लेकिन उसे ACP नहीं मिलेगा।

पदोन्नती की अन्य परिस्थितिया जैसे प्रथम ACP से पुर्व प्रथम पदोन्नती के बाद द्वितीय पदोन्नती से पहले द्वितीय ACP due हो जाये तो प्रथम पदोन्नती व द्वितीय ACP पर वेतन निर्धारण नियम 26ए के तहत होगा। पूरे सेवाकाल में तीन वित्तीय उन्नयन (26ए के लाभ) मिलेगे. जो कि ACP due से पहले पदोन्नती हो तो पदोन्नती पर अन्यथा ACP से मिलेगे।

प्रश्न:-किसी कार्मिक का ट्रांसफर या पदोन्नति पर स्थान परिवर्तन होता है तो उसे कौन कौन से आवश्यक कार्य निबटाने चाहिए जिससे उसे बार बार न आना पड़े।

उत्तर:- (1) अपने पास जो चार्ज है उसको Ddo के आदेश अनुसार सम्बन्धित कार्मिक को स्टॉक रजिस्टर के अनुसार चार्ज लिस्ट बना कर हैंड ओवर कर देवे।

(2) अपनी सेवा पुस्तिका का भली भांति अवलोकन कर लेवे कोई इंद्राज बकाया है तो उसे पूर्ण करवा कर ddo से प्रमाणित करवा देवे।

(3) सर्विस बुक में अपने अवकाश लेखा की जांच कर लेवे जो अवकाश लिए है यदि बकाया है तो उसे स्वीकृत करवा लेवे एवम कोई अवकाश जोड़ना बाकी रह गया है तो उसे ऐड करावे।

(4) जहा तक वेतन उस विद्यालय से आहरित किया गया है उस अवधि तक का सेवा सत्यापन उसी स्कूल से होगा अतः यह अवश्य चेक करले कोई सेवा सत्यापन बकाया है तो उसे पूर्ण करवा लेवे । सेवा सत्यापन में कही काट छाँट या ओवर राइटिंग हो तो कटिंग अटेस्टेड करावे।

(5) अपनी GPF/SI/ Nps की पास बुक में एंट्री अपडेट करवा कर Ddo से प्रमाणित करवा लेवे।

(6) विद्यालय की कोई सामग्री या राशि बकाया है तो उसे जमा करवा  देवे एवं स्कूल के  सभी प्रभारियों से No Due प्राप्त कर उसे Ddo से प्रमाणित करवा देवे।

(7) कार्य मुक्ति आदेश को अच्छी तरह से चेक कर लेवे जिस स्थान के लिए कार्यमुक्त किया जा रहा है वह स्थान,पद, विषय, आकस्मिक अवकाश का बैलेंस , मध्यान्ह पूर्व या पश्चात आदि चेक कर लेवे कोई कमी हो तो रिलिविंग आदेश update करवा देवे।