How to Subscirbe Shivira Patrika Online

शिविरा मॉड्यूल के द्वारा शिविरा पत्रिका की सदस्यता ऑनलाइन प्राप्त करने के मुख्य चरण-

शिविरा पत्रिका माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, बीकानेर द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका है। अब शिविरा ऑनलाइन भी subscribe कर सकते है। शिविरा पत्रिका की सदस्यता के ऑनलाइन आवेदन के लिये मुख्य चरण निम्न प्रकार है।

(i) www.rajrmsa.nic.in से शाला दर्पण के Homepage पर जा कर ‘शिविरा पत्रिका के लिए ऑनलाइन आवेदन’ का चयन करें। इस प्रकार आप  www.serviceonline.gov.in पोर्टल पर एक्सेस करेंगे।

(ii) अब बायीं तरफ MENU में “Register Yourself” का चयन कर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। दिये गए मोबाइल नंबर व ईमेल पर प्राप्त OTP सबमिट करने पर रेजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा।

(iii) रजिस्ट्रेशन successful होने के पश्चात रेजिस्ट्रेशन के समय दिए गए लॉगिन व पासवर्ड के द्वारा दायीं तरफ दिये “login” से लॉगिन करें।

(iv) लॉगिन के पश्चात बायें तरफ दिए गए MENU के “Apply for Service” व “Online” लिंक चयन द्वारा आवेदन करें व Applicant Information, Subscription Details, Additional Details में सभी जानकारीयां ध्यान से भरें तथा submit करें।

(v) अब ” Shivira Online Payment and Subscription” पेज उपलब्ध होगा। यहाँ आपके द्वारा भरी सम्पूर्ण जानकारी जांच कर प्रिंट लेंवे या पीडीएफ save करें। अब “Make Payment” के द्वारा “E-GRAS” से Payment Details पेज open होगा।

(vi)Payment Details की जांच कर पुनः “Make Payment” का चयन करने से E-GRAS पेमेंट पोर्टल open होगा।

(vii) E-GRAS पेमेंट पोर्टल पर “guest” का चयन करें व तदुपरान्त बैंक के नाम व “Pay now” के चयन द्वारा “E-CHALLAN” प्राप्त होगा।

(viii) E-CHALLAN पर “continue” को क्लिक कर बैंक इंटरफ़ेस open होगा। बैंक details fill कर शिविरा पत्रिका हेतु ऑनलाइन payment करें।

(xi) Payment successful होने पर ईमेल के द्वारा शिविरा पत्रिका के सफलता पूर्वक सदस्यता का मेल प्राप्त होगा।

(x) शिविरा लॉगिन से “View Submitted Application Form” से आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को देखा जा सकता है।