How to download 8th board admit cards from Shaladarpan

शाला दर्पण से कक्षा 5 व कक्षा 8 के प्रवेश पत्र व परीक्षा सामग्री कैसे डाउनलोड व प्रिंट (How to download 8th board admit cards from Shaladarpan) करें


☑️सर्वप्रथम शाला दर्पण वेबसाइट को ओपन करें

☑️यहां होम पेज पर ही आपको कक्षा 5 व आठवीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक मिलेगा

☑️इस लिंक पर क्लिक करने पर आप कक्षा पांच व आठ बोर्ड परीक्षा के पोर्टल पर पहुंच जाएंगे जहां क्लिक हियर फॉर लॉगइन पर अपने शाला दर्पण यूजर आईडी व पासवर्ड से दोबारा लॉगइन करना होगा

☑️लॉग इन करने पर पोर्टल का होमपेज आपके सामने आ जाएगा जिसमें बांयी ओर 3 लाइन पर क्लिक करें

☑️यहां एग्जाम एक्टिविटी नाम से एक ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करने पर चार ऑप्शन ओपन होंगे

☑️जिसमें पहला ऑप्शन एग्जाम सेंटर वाइज अटेंडेंस शीट का है यहां से आप आपके एग्जाम सेंटर पर जो विद्यार्थी परीक्षा देने आएंगे उनके हस्ताक्षर लेने के लिए सीट प्रिंट कर पाएंगे

☑️ इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर सर्वप्रथम सेशन उसके बाद कक्षा पांच या 8 में से सलेक्ट करें और go पर क्लिक करें

☑️प्रिंट लेने से पहले यह जान ले कि आपके ब्राउज़र में पॉपअप ओपन किया हुआ है

☑️दूसरे ऑप्शन में विद्यालय का परीक्षा केंद्रवार रोल नंबर की सूची प्रदर्शित होगी जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं

☑️तीसरे ऑप्शन में एग्जाम सेंटर वाइज एडमिट कार्ड तथा चौथे ऑप्शन में स्कूल वाइज एडमिट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा

☑️ स्कूल अपने एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड कर ले एक साथ डाउनलोड करने के लिए व्यूऑल पर क्लिक करें तो प्रिंट का ऑप्शन प्रदर्शित होगा

☑️प्रवेश पत्र के साथ प्रिंटर ऑप्शन नहीं आए तो पेज को दो-तीन बार मिनिमाइज व मैक्सिमाइज करें ऑप्शन शो हो जाएंगे