विश्व में अभ्रक का प्रमुख उत्पादक देश है ।
उत्तर – भारत
सांताक्रूज हवाई अड्डा कहाँ है ?
उत्तर – मुम्बई
भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फ़िल्म कौन थी ?
उत्तर – झांसी की रानी
प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – के. सी. नियोगी
भारत में गरीबी रेखा से नीछे रहने वाले सर्वाधिक किस राज्य में है ?
उत्तर – उड़ीसा
काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मणि जाती है ?
उत्तर – कपास
विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 1 दिसम्बर
कोका-कोला कम्पनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर – एटलांटा
लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र होनी चाहिए ।
उत्तर – 25 वर्ष
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 8 मार्च
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
उत्तर – मांडला में
भारत का परमाणु रिएक्टर का ध्रुव कहाँ स्थित है ?
उत्तर – ट्राम्बे
‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ कहाँ स्थित है ?
उत्तर – न्यूयार्क में
‘रेड क्वायर’ कहाँ स्थित है ?
उत्तर – मास्को में
आस्वान बांध किस नदी बना है ?
उत्तर – नील नदी पर
‘पेंटागन’ क्या है ?
उत्तर – अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय
नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है ।
उत्तर – अमरकंटक
किसी पिन(PIN) कोड का प्रथम अंक कहलाता है ।
उत्तर – डाकघर से सम्बंधित पोस्टल जॉन की संख्या
कौन सी जल-संयोगी यूरोप को अफ्रीका से अलग करती है ?
उत्तर – जिब्राल्टर
भारत में न्हावासेवा बन्दरगाह स्थित है ।
उत्तर – मुम्बई के पास
कौन सा बन्दरगाह पश्चिमी तट पर है ?
उत्तर – पाराद्वीप
भारत में टिन कहाँ पाया जाता है ?
उत्तर – हजारीबाग (झारखण्ड)
शिवा जी को औरंगजेब का बन्दी किस राजदूत ने बनाया ?
उत्तर – राजा जयसिंह
राजस्थान की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ के पास राखी भेजकर बहादुर शाह के विरुद्ध सहायता की याचना की थी?
उत्तर – रानी कर्णावती
सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर – नर्मदा नदी पर
राजस्थान में रेल वेगन का कारखाना (CIMMCO) कहाँ स्थित है ?
उत्तर – भरतपुर में
स्वतन्त्रता से पूर्व भारत में कुल देसी रियासते थीं ।
उत्तर – 562
ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब पारित किया था ?
उत्तर – जुलाई 1947
भारत विभाजन परिषद के अध्यक्ष लार्ड माउंटबेटेन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी ?
उत्तर – 3 जून 1947 को
द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने किसने की थी ?
उत्तर – मुहम्मद ईकबाल ने
‘फरवार्ड ब्लॉक’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – सुभाष चन्द्र बोस ने
गांधी जी के विरोध के बाद भी किसको कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया ?
उत्तर – सुभाष चन्द्र बोस को
13, अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ जलियाला वाला बाग हत्याकांड किसकी गिरफ़्तारी के विरोध में हुआ ?
उत्तर – सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू
सन् 1885 में व्योमकेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्टीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेसन कहाँ हुआ था ?
उत्तर – मुम्बई
सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा किसने की थी ?
उत्तर – लार्ड कर्जन ने
लोकसभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु सीमा है ।
उत्तर – 25 वर्ष
किस शासक ने सम्राट हर्षवर्धन को पराजित किया था ?
उत्तर – पुलकेशिन द्वितीय ने
हिन्दू विधि को किसने सर्वप्रथम सहिंताबद्ध किया ?
उत्तर – मनु ने
मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
उत्तर – रंगून
भारत में कलर लाईट सिग्नलिंग की सुरुआत किस वर्ष की गई ?
उत्तर – 1928 ई. में
प्लासी की लड़ाई लार्ड क्लाइव ने किसको हराया था ?
उत्तर – सिराजुद्दौला को
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की मांग कब की थी ?
उत्तर – 1929 में
काजीरंगा अभ्यारण्य किसलिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर – एक सींग वाले गैंडे के लिए
किस नगर में भारतीय प्रामाणिक समय तथा स्थानीय समय समान है ?
उत्तर – इलाहबाद
नृत्यांगना सोनल मानसिंह किस नृत्य से सम्बंधित है ?
उत्तर – भरतनाट्यम से
मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था ?
उत्तर – 1929 में
‘क्युबिज्म’ का चित्रण पद्धति का अविष्कार किसने किया ?
उत्तर – पाब्लो पिकासो ने
जापान का नागासाकी नगर किस द्वीप पर स्थित है ?
उत्तर – क्यूशू
होर्मुज जल सन्धि किन दो देशो को अलग करती है ?
उत्तर – ईरान व ओमान को
राज्यसभा की पहली बैठक किस वर्ष सम्पन्न हुई थी ?
उत्तर – 1952 में